TRENDING TAGS :
Mainpuri News: कोल्ड ड्रिंक डीलरशिप के नाम पर ठगी का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार
Mainpuri News: जस्ट डायल पर फर्जी विज्ञापन देकर लोगों से ठगी करने वाला गिरोह पकड़ा गया, पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू की।
कोल्ड ड्रिंक डीलरशिप के नाम पर ठगी का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार (Photo- Newstrack)
Mainpuri News: मैनपुरी पुलिस की साइबर सेल ने एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा करते हुए कोल्ड ड्रिंक डीलरशिप दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो लंबे समय से ऑनलाइन माध्यम से लोगों को अपना शिकार बना रहे थे।
आरोपियों ने जस्ट डायल पर फर्जी विज्ञापन लगाकर भोले-भाले लोगों को कोल्ड ड्रिंक की थोक बिक्री और डीलरशिप देने का झांसा दिया। शिकार बनने वाले लोगों से ये 50 प्रतिशत एडवांस राशि वसूलते और फिर लोडिंग व ट्रांसपोर्टेशन के नाम पर अतिरिक्त पैसे की मांग करते थे।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आकाश (पुत्र सत्यवीर), शैलेन्द्र (पुत्र बृजेश) और अंशुल (पुत्र रमेशचन्द्र) के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से 10 मोबाइल फोन, 16 सिम कार्ड, 7 एटीएम कार्ड, 2 बैंक खातों के दस्तावेज, एक कार और 7,900 रुपये नकद बरामद किए हैं। इनके खिलाफ धारा 318(4), 319(2), 61(2) बीपीएनएस और आईटी एक्ट की धारा 66सी, 66डी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पूछताछ में सामने आया कि गिरोह का मास्टरमाइंड आकाश था, जो फर्जी विज्ञापन लगाता था। शैलेन्द्र लोगों से कॉल पर बात कर उन्हें बैंक खाते उपलब्ध कराता था, जबकि अंशुल सिम कार्ड का इंतजाम करता था। धोखाधड़ी से कमाए गए पैसों को ये तीनों आपस में बांट लेते थे।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि इन आरोपियों के खिलाफ देश के विभिन्न राज्यों में कई ऑनलाइन शिकायतें दर्ज हैं। ठगी का यह नेटवर्क लंबे समय से सक्रिय था और कई लोग इनकी जालसाजी का शिकार बन चुके हैं। पुलिस अब इनसे जुड़े अन्य आरोपियों और पूरे नेटवर्क की गहन जांच कर रही है। वहीं पुलिस अधिकारी का कहना है कि ऐसी धोखाधड़ी से बचकर रहे हैं और सावधान रहें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!