TRENDING TAGS :
Mathura News : रेलवे अधिकारियों की मनमानी के खिलाफ किसानों का धरना 127वें दिन भी जारी, कल ट्रैक जाम की चेतावनी
Mathura News : मथुरा में किसानों का धरना 127वें दिन भी जारी, रेल ट्रैक जाम की चेतावनी, प्रशासनिक लापरवाही के खिलाफ आर-पार की लड़ाई
farmers protest Mathura ( Image From Social Media )
Mathura News: दिनांक 18 अक्टूबर 2025 को भारतीय किसान यूनियन (सुनील) के बैनर तले मथुरा ब्लॉक के गांव कोटा मौजा में किसानों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन 127वें दिन भी जारी रहा। किसान रेलवे अधिकारियों, जिला प्रशासन और राजस्व विभाग के अधिकारियों की मनमानी के विरोध में लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।आज किसानों ने धरना स्थल से मार्च निकालकर केंद्र और राज्य सरकार की किसान विरोधी नीतियों का
जोरदार विरोध किया। किसानों ने नारे लगाए – “महात्मा महेंद्र सिंह टिकैत अमर रहें”, “जय जवान जय किसान”, “भारतीय किसान यूनियन सुनील जिंदाबाद”।किसानों का कहना है कि 127 दिन बीत जाने के बाद भी जिला प्रशासन, रेलवे और राजस्व विभाग के अधिकारी कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। अधिकारियों की लापरवाही से किसानों में भारी आक्रोश है।
धरना स्थल पर हुई बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि उनकी मांगों को नहीं सुना गया, तो अब आंदोलन को तेज किया जाएगा। इसी के तहत कल दिनांक 19 अक्टूबर 2025, रविवार को किसान रेलवे ट्रैक को जाम करेंगे।भारतीय किसान यूनियन (सुनील) ने सभी पदाधिकारियों राष्ट्रीय, उत्तर प्रदेश, आगरा मंडल, जिला, महानगर, नगर, तहसील और ब्लॉक स्तर के कार्यकर्ताओं — से अपील की है कि वे कल सुबह 11 बजे तक अधिक से अधिक संख्या में धरना स्थल पर पहुंचे।किसानों ने कहा कि अब यह संघर्ष “आर-पार की लड़ाई” होगी और जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होतीं, आंदोलन जारी रहेगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!