Mathura News : मथुरा-अझई के बीच मालगाड़ी पटरी से उतरी, तीन रेल लाइनें ठप

Mathura News : मथुरा-अझई के बीच मालगाड़ी के 12 डिब्बे पटरी से उतरे, तीन लाइनें ठप – चौथी लाइन से शुरू हुआ संचालन

Amit Sharma
Published on: 22 Oct 2025 7:35 AM IST
Mathura News : मथुरा-अझई के बीच मालगाड़ी पटरी से उतरी, तीन रेल लाइनें ठप
X

Mathura train accident  ( Image From Social Media )

Mathura News आगरा मंडल के मथुरा–पलवल खंड के वृंदावन और अझई स्टेशनों के बीच मंगलवार रात करीब 8:03 बजे एक मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। डाउन PMRG/32335+33560 मालगाड़ी के 12 वैगन अचानक पटरी से उतर गए, जिससे अप, डाउन और तीसरी लाइन पूरी तरह अवरुद्ध हो गईं। राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई है।

रेल प्रशासन ने तुरंत चौथी लाइन से गाड़ियों का संचालन शुरू कर दिया है ताकि यात्रियों को अधिक परेशानी न हो। वरिष्ठ रेल अधिकारी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए और रिस्टोरेशन (पुनर्स्थापन) कार्य शुरू कर दिया गया है। मालगाड़ी के डिब्बों को फिर से ट्रैक पर चढ़ाने का काम तेज गति से जारी है।

उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक भी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, घटना के कारण ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है। यदि आवश्यकता पड़ी तो दिल्ली क्षेत्र से चलने वाली कुछ अप ट्रेनें और पश्चिम रेलवे एवं पश्चिम मध्य रेलवे की ओर जाने वाली ट्रेनें अस्थायी रूप से डायवर्ट की जाएंगी।

डायवर्जन योजना के अनुसार, प्रभावित ट्रेनें रेवाड़ी–अलवर–जयपुर–सवाई माधोपुर–कोटा–बीना मार्ग अथवा गाजियाबाद–मितावली–आगरा कैंट–बीना मार्ग से होकर चलाई जाएंगी।रेल प्रशासन ने यात्रियों और उनके परिजनों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं, ताकि किसी भी जानकारी के लिए संपर्क किया जा सके।

हेल्पलाइन नंबर:

मथुरा – 0565-2402008, 0565-2402009

आगरा कैंट – 0562-2460048, 0562-2460049

धौलपुर – 0564-2224726

टूंडला – 7392959711

इटावा – 7525001249

रेलवे प्रशासन ने अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य लें। अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और पूरी टीम ट्रैक को जल्द से जल्द दुरुस्त करने में लगी है ताकि रेल यातायात सामान्य हो सके।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!