मथुरा में बड़ा ट्रेन हादसा! दिल्ली-आगरा रूट पर मालगाड़ी के 12 डिब्बे पटरी से उतरे, सैकड़ों यात्री प्रभावित; कई ट्रेनें रद्द

Mathura News: मथुरा में दिल्ली-आगरा रेल मार्ग पर मालगाड़ी हादसा, 12 डिब्बे पटरी से उतरे; कई ट्रेनें रद्द, यात्री प्रभावित, रेलवे रूट डायवर्ट कर रही।

Harsh Sharma
Published on: 22 Oct 2025 12:09 AM IST (Updated on: 22 Oct 2025 12:10 AM IST)
मथुरा में बड़ा ट्रेन हादसा! दिल्ली-आगरा रूट पर मालगाड़ी के 12 डिब्बे पटरी से उतरे, सैकड़ों यात्री प्रभावित; कई ट्रेनें रद्द
X

Mathura News: मथुरा जिले के वृंदावन रोड और अज्हई रेलवे स्टेशन के बीच मंगलवार शाम लगभग 8 बजे एक मालगाड़ी के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। इसके चलते इस अहम रेल मार्ग पर यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गया। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, तीन मुख्य पटरियां पूरी तरह बंद हैं, जबकि चौथी पटरी पर ट्रेन सेवाएं फिलहाल आंशिक रूप से ही चल रही हैं। जांच पूरी होने के बाद ही इसे पूरी तरह चालू किया जाएगा।

दिल्ली-आगरा रेल मार्ग पर मालगाड़ी हादसा, कई ट्रेनें रद्द

मथुरा जिले के वृंदावन रोड और अज्हई रेलवे स्टेशन के बीच मंगलवार शाम एक मालगाड़ी के 10 से 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। इससे नई दिल्ली और मथुरा के बीच सभी ट्रेन सेवाएं बाधित हो गईं और सैकड़ों यात्री प्रभावित हुए। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं और रेल मार्ग को जल्द से जल्द खोलने के लिए काम कर रहे हैं। पश्चिमी उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि दिल्ली से आगरा और झांसी की ओर जाने वाली ट्रेनों का संचालन इस हादसे के कारण ठप हो गया है।

रेलवे मार्ग पर ट्रेनों को डायवर्ट किया जा सकता है

रेल मंत्रालय ने दिल्ली-आगरा रेल मार्ग को जल्द खोलने के लिए बचाव और मरम्मत दलों को तुरंत मौके पर भेजा है। चौथी पटरी की स्थिति की जांच के बाद ही तय किया जाएगा कि ट्रेनें उस पर फिर से कब चलेंगी। यदि चौथी पटरी संचालन के लिए सुरक्षित नहीं पाई जाती है, तो ट्रेनों को गाज़ियाबाद होते हुए टुंडला मार्ग से आगरा की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

नई दिल्ली-आगरा रेल मार्ग पर रूट बदलने की नौबत

इस हादसे के चलते नई दिल्ली से आगरा और मथुरा के बीच रेल मार्ग बंद हो गया है, जिससे कई प्रमुख ट्रेनों का रूट बदलना पड़ा। रेलवे अधिकारी यात्रियों से धैर्य बनाए रखने की अपील कर रहे हैं और जल्द ही सभी ट्रेन सेवाएं सामान्य करने का भरोसा दे रहे हैं।

1 / 9
Your Score0/ 9
Harsh Sharma

Harsh Sharma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!