TRENDING TAGS :
पंजाब की बारिश ने बिगाड़ा सफर, 20 ट्रेनें रद्द,हापुड़ से जम्मू जाने वाले यात्री फंसे
भारी बारिश के चलते रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए 20 ट्रेनें रद्द कर दी हैं।
Hapur News: पंजाब और जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही बारिश ने हालात को बेकाबू कर दिया है। चक्की नदी उफान पर है और कठुआ-माधौपुर रेलखंड पर रेलवे ट्रैक पानी और मिट्टी के कटाव से बुरी तरह प्रभावित हो गया है। भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए बड़ा कदम उठाते हुए 20 ट्रेनों का संचालन सितंबर 2025 के अंत तक रद्द कर दिया है।इनमें हापुड़ होकर चलने वाली सूबेदारगंज–ऊधमपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22431/22432) भी शामिल है। इस फैसले का सबसे बड़ा असर पश्चिमी यूपी और NCR के यात्रियों पर पड़ा है।रद्द हुई सूबेदारगंज–ऊधमपुर एक्सप्रेस
यह ट्रेन जम्मू-कश्मीर जाने वाले यात्रियों के लिए लाइफलाइन थी
ट्रेन नंबर 22431 (सूबेदारगंज से ऊधमपुर)6, 9, 13, 16, 20, 23 और 27 सितंबर को रद्द।ट्रेन नंबर 22432 (ऊधमपुर से सूबेदारगंज) 3, 7, 10, 14, 17, 21, 24 और 28 सितंबर को नहीं चलेगी।रेलवे ने घोषणा की है कि सभी यात्रियों को फुल रिफंड मिलेगा।
मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि बारिश से ट्रैक पर जलभराव और मिट्टी का कटाव हुआ है। यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसलिए रेल संचालन को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा है।"रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग की टीमें मौके पर जुटी हैं और 24 घंटे काम कर रही हैं, लेकिन पानी उतरने तक मरम्मत संभव नहीं है।
यात्रियों की बढ़ी मुश्किल
नवरात्रि से पहले ही ट्रेनें रद्द होने से वैष्णो देवी यात्रा करने वाले हजारों श्रद्धालु फंसे।पारिवारिक शादी, त्यौहार और कामकाज के लिए जम्मू जाने वाले लोग अब असमंजस में।कई यात्रियों ने मजबूरी में बसों और टैक्सियों का सहारा लिया, जिनका किराया दोगुना हो गया है।हापुड़ स्टेशन पर टिकट कैंसिल कराने और जानकारी लेने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी।
यात्रियों के बयान
संदीप शर्मा हापुड़ निवासी ने बताया कि हमने पूरे परिवार के साथ नवरात्रि में वैष्णो देवी जाने का प्लान बनाया था। अब अचानक ट्रेन रद्द होने से पूरा प्रोग्राम खराब हो गया।शगुफ्ता बेगम हापुड़ निवासी ने बताया हमारे बच्चे की शादी जम्मू में है। टिकट महीनों पहले कराए थे। अब समझ नहीं आ रहा कि कैसे जाएंगे।”
त्योहारों पर असर
सितंबर-अक्टूबर में नवरात्रि, दुर्गा पूजा और दशहरा जैसे बड़े त्योहार आते हैं। इस दौरान जम्मू-कश्मीर जाने वाले यात्रियों की संख्या कई गुना बढ़ जाती है। अब ट्रेनें रद्द होने से श्रद्धालुओं को वैकल्पिक साधन ढूंढने में भारी परेशानी झेलनी पड़ेगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!