दिल्ली और पंजाब में नदियों के उफान से रेल यातायात बाधित, हरदोई से गुजरने वाली ट्रेनों का मार्ग बदला

Hardoi News: दिल्ली-पंजाब में नदियों के उफान से रेल ट्रैफिक बाधित, कई ट्रेनों का मार्ग बदला।

Pulkit Sharma
Published on: 3 Sept 2025 4:05 PM IST
दिल्ली और पंजाब में नदियों के उफान से रेल यातायात बाधित, हरदोई से गुजरने वाली ट्रेनों का मार्ग बदला
X

Hardoi News

Hardoi News: मानसून लगातार अपने तेवर दिखा रहा है।दिल्ली पंजाब जम्मू कश्मीर में भारी बारिश के चलते लगातार नदिया उफान पर हैं। हाल ही में जम्मू में बाढ़ के चलते रेल प्रशासन को काफी नुकसान उठाना पड़ा था लेकिन हालात समान होने के बाद एक बार फिर ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया।इस बार पंजाब में लगातार हो रही बारिश के चलते नदिया तूफान पर आ गई हैं।रेल प्रशासन ने ऐतियातन ट्रेनों को डाइवर्ट शॉर्ट टर्मिनेट और निरस्त करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। हालांकि अभी तक रेल प्रशासन ने पैसेंजर ट्रेनों को ज्यादा निरस्त किया है जबकि मेल एक्सप्रेस ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट और डाइवर्ट करके संचालित करने के निर्देश जारी किए हैं।

रेल प्रशासन द्वारा माखू और गीदरपिंडी के मध्य नदी पर पड़ने वाले पुल संख्या 84 को जलस्तर खतरे के निशान पर पहुंचने के चलते बंद कर दिया है।ऐसे में इस पुल के ऊपर से होकर गुजरने वाली मेल एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेनों को निरस्त शोर्ट टर्मिनेट डायवर्ट किया गया है। हरदोई से होकर जाने वाली एक जोड़ी ट्रेन भी पुल के बंद होने से प्रभावित होगी।रेल प्रशासन द्वारा हरदोई से होकर जाने वाली एक जोड़ी ट्रेन के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।ऐसे में फिरोजपुर लुधियाना जाने वाले रेल यात्रियों को थोड़ी असुविधा का सामना जरूर करना पड़ सकता है।पुरानी दिल्ली में यमुना नदी के ऊपर बने कुल संख्या 249 पर भी रेल यातायात बंद कर दिया गया है।ऐसे में पुरानी दिल्ली जाने वाली ट्रेनों को निरस्त शॉर्ट टर्मिनेट और डायवर्ट किया गया है। पुरानी दिल्ली के यमुना नदी पर बने पुल पर ट्रैफिक ब्लॉक होने से हरदोई आने वाली एक ट्रेन को मार्ग परिवर्तन के साथ चलाने के निर्देश जारी हुए हैं।

इन ट्रेनों पर पड़ा असर, मार्ग परिवर्तन के साथ होंगी संचालित

रेल प्रशासन द्वारा पुरानी दिल्ली में यमुना नदी के ऊपर बने पुल पर ट्रैफिक ब्लॉक किया गया है जिसके चलते पुरानी दिल्ली से चलकर मां बेला देवी धाम प्रतापगढ़ जाने वाली 14208 पद्मावत एक्सप्रेस दिल्ली से 3 सितंबर को परिवर्तित मार्ग दिल्ली से चलकर नई दिल्ली साहिबाबाद के रास्ते संचालित की जाएगी वहीं फिरोजपुर में नदी के खतरे के निशान तक पहुंचने के चलते हरदोई से होकर जाने वाली 13307 धनबाद से चलकर फिरोजपुर जाने वाली गंगा सतलुज एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन किया गया हैं।

यह ट्रेन 3 सितंबर को धनबाद से चलकर 4 सितंबर को हरदोई से होते हुए अपने परिवर्तित मार्ग लुधियाना मोगा फिरोजपुर के रास्ते संचालित होगी जबकि डाउन में 13308 फिरोजपुर से चलकर धनबाद जाने वाली गंगा सतलुज एक्सप्रेस फिरोजपुर से 3 सितंबर को परिवर्तित मार्ग फिरोजपुर मोगा लुधियाना के रास्ते संचालित की जाएगी। रेल अधिकारियों ने बताया कि नदियों के बढ़े जलस्तर के मद्देनजर यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों के संचालन की तिथि से 1 दिन के लिए ट्रेनों को निरस्त, डाइवर्ट व शोर्ट टर्मिनेट किया गया है।नदी के जलस्तर और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन आगे कोई निर्णय लेगा।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!