Mathura News: मथुरा के कुरकन्दा गांव में चार महीने बाद शुरू हुई जल निकासी

Mathura News: चार माह से जलभराव से जूझ रहे कुरकन्दा गांव में आखिरकार जेसीबी और पंप सेट की मदद से पानी की निकासी शुरू हुई, ग्रामीणों ने स्थायी समाधान की मांग की।

Shashi kant gautam
Published on: 13 Oct 2025 10:24 PM IST
Water drainage started after four months in Kurkanda village of Mathura
X

मथुरा के कुरकन्दा गांव में चार महीने बाद शुरू हुई जल निकासी (Photo- Newstrack)

Mathura News: मथुरा जिले के विकासखंड फरह के अंतर्गत आने वाले गांव कुरकन्दा में चार महीने बाद मुख्य मार्ग से जल निकासी का कार्य शुरू हुआ। गांव के मुख्य रास्ते पर कई फीट तक पानी भरा हुआ था, जिससे लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कत हो रही थी।

मौजूदा ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों के सहयोग से जेसीबी मशीन की मदद से नाले की खुदाई कराई और पंप सेट लगवाकर पानी की निकासी शुरू कराई। अब गांव से पानी बाहर निकलना शुरू हो गया है।

हालांकि लंबे समय तक पानी और गंदगी भरे रहने के कारण गांव में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। इसके चलते लोग विभिन्न बीमारियों के खतरे से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि शासन-प्रशासन की ओर से अब तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। गांव का यह मुख्य मार्ग दर्जनों गांवों को जोड़ता है, इसलिए ग्रामीणों ने जल्द से जल्द सड़क और जल निकासी की स्थायी व्यवस्था की मांग की है।

मथुरा के फरह ब्लॉक के कुरकन्दा गांव में चार महीने बाद मुख्य मार्ग से जल निकासी शुरू हुई। ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों की मदद से जेसीबी व पंप सेट लगवाकर नाले की सफाई कराई, जिससे पानी निकलना शुरू हुआ। लंबे समय तक जलभराव से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया और बीमारियों का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क और जल निकासी की स्थायी व्यवस्था की मांग की है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!