TRENDING TAGS :
Mathura News: मथुरा में पुलिस गश्त के बावजूद बड़ी चोरी प्रोविजन स्टोर से लाखों का माल व नकदी पार
Mathura News: मथुरा में पुलिस गश्त के बावजूद प्रोविजन स्टोर से लाखों की चोरी
Mathura theft News
Mathura News:मथुरा जनपद में बीती रात चोरों ने पुलिस गश्त को धता बताते हुए एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। थाना हाइवे क्षेत्र के अंतर्गत मंडी समिति चौकी से महज़ दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित ठाकुर प्रोविजन स्टोर को निशाना बनाया गया। चोर दुकान की छत काटकर अंदर घुसे और लाखों रुपये का सामान तथा नगदी लेकर फरार हो गए।पीड़ित दुकानदार कृष्ण कुमार अग्रवाल ने बताया कि जब सुबह उन्होंने दुकान खोली तो चोरी का पता चला। दुकान के भीतर रखे गुटखा, बीड़ी, सिगरेट और अन्य ब्रांडेड सामान बड़ी मात्रा में गायब थे।
इसके अलावा गल्ले में रखी नगदी भी चोरी हो गई। दुकानदार के अनुसार कुल मिलाकर पांच से छह लाख रुपये का नुकसान हुआ है।स्थानीय लोगों का कहना है कि चौकी से चंद कदमों की दूरी पर इतनी बड़ी वारदात होना पुलिस की गश्त पर सवाल खड़े करता है। लोगों ने नाराज़गी जताते हुए कहा कि यदि पुलिस सच में रातभर सक्रिय रहती तो चोर इस तरह से साहस नहीं दिखा पाते। इस घटना से स्पष्ट है कि क्षेत्र में अपराधियों के मन से पुलिस का डर खत्म हो गया है।वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
अधिकारियों का कहना है । मामले की जांच कर रही है। जिससे चोरों की पहचान करने में मदद मिलेगी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दावा किया जा रहा है कि जल्द ही इस चोरी का खुलासा किया जाएगा।लोगों की उम्मीद है कि पुलिस न केवल इस घटना को सुलझाए बल्कि भविष्य में इस तरह की वारदातें न हों इसके लिए रात की गश्त को और सख़्त बनाए।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!