TRENDING TAGS :
Mathura News: मथुरा में तेज बारिश से सड़कें बनीं तालाब, जलभराव और जाम से जनजीवन अस्त-व्यस्त
Mathura News: मथुरा में मंगलवार को ढाई घंटे की तेज बारिश से शहर जलमग्न हो गया। सड़कों पर जलभराव, जाम और निगम की लापरवाही से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हुआ।
Mathura News
Mathura News: मंगलवार को हुई ढाई घंटे की तेज बारिश ने नगर निगम की व्यवस्थाओं की हकीकत सामने ला दी। शहर की सड़कों से लेकर गली-मोहल्लों तक जलभराव हो गया। यहां तक कि विधायक के आवास पर भी पानी घुस गया। हालात ऐसे बन गए कि लोग जहां थे वहीं फंसे रह गए और घंटों तक परेशान होते रहे।
तेज बारिश के कारण रेलवे पुल के नीचे खड़ी एक कार पूरी तरह पानी में डूब गई। राहगीरों को निकलने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई जगह दोपहिया वाहन बंद हो गए और लोगों को उन्हें धकेलकर निकालना पड़ा। नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे सफाई अभियान की पोल इस बारिश ने खोल दी। नालों की सफाई न होने से पानी का बहाव रुक गया और सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं।
शहर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जलभराव के चलते यातायात व्यवस्था भी ठप पड़ गई। जाम की स्थिति से वाहन चालक परेशान रहे। लोग घंटों तक बारिश थमने और पानी निकलने का इंतजार करते रहे। बच्चों और बुजुर्गों को घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया।स्थानीय निवासियों ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी बारिश ने नगर निगम की तैयारियों की हकीकत उजागर कर दी। बारिश का पानी कई मकानों में घुस गया, जिससे घरेलू सामान खराब हो गया। दुकानदारों को भी काफी नुकसान झेलना पड़ा।लोगों का कहना है कि निगम की लापरवाही से हर बरसात में यही हालात पैदा हो जाते हैं। अगर नालों की सही तरीके से सफाई हो और जलभराव रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं, तो समस्या से राहत मिल सकती है। मंगलवार की बारिश ने एक बार फिर नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!