Mathura News: बारिश ने खोली विकास की पोल, श्रद्धालुओं ने सांसद हेमा मालिनी पर साधा निशाना

Mathura News: मथुरा में बारिश से जलभराव, श्रद्धालुओं ने सांसद हेमा मालिनी पर साधा निशाना।

Amit Sharma
Published on: 31 Aug 2025 7:09 PM IST
X

Mathura News: मथुरा। बरसाना में राधा रानी जन्मोत्सव में शामिल होकर लौट रहे श्रद्धालुओं को रविवार सुबह बीएसए रोड पर भारी जलभराव का सामना करना पड़ा। बारिश के चलते सड़क पर पानी भर गया जिससे श्रद्धालु, राहगीर और वाहन चालक काफी परेशान नजर आए।

श्रद्धालुओं का दर्द – “विकास सिर्फ दावों तक सीमित”

श्रद्धालुओं ने नगर निगम और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि सांसद हेमा मालिनी विकास का दावा करती हैं लेकिन मथुरा की हालत ज्यों की त्यों बनी हुई है। एक श्रद्धालु ने कहा कि वह दूसरी बार मथुरा आए हैं और दोनों बार ही थोड़ी-सी बारिश में सड़कें डूब गईं। इससे ब्रज की छवि धूमिल होती है।


महिलाओं ने भी जताई नाराजगी

मध्य प्रदेश से आई श्रद्धालु महिलाओं ने कहा कि सांसद को ब्रज के वास्तविक विकास पर ध्यान देना चाहिए। कॉरिडोर बनाने के साथ-साथ शहर की मूलभूत समस्याओं पर भी काम जरूरी है।

वीडियो में दिखी हकीकत

स्थानीय लोगों ने बताया कि कई जगहों पर बाइक और कार बंद हो गईं। लोग धक्का लगाकर गाड़ियों को पानी से निकालते दिखे। श्रद्धालुओं ने कहा कि अगर इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो ब्रज की धार्मिक पहचान पर दाग लग सकता है।


यमुना का जलस्तर बढ़ा, बाबूगढ़ गांव चारों ओर से घिरा पानी में, पहाड़ी इलाकों में बारिश का असर

शेरगढ़ क्षेत्र के बाबूगढ़ गांव में यमुना का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। हथिनीकुंड और ताजेवाला बांध से छोड़े गए पानी का असर गांव में दिखाई दे रहा है।


किसानों की फसलें डूबीं, मुआवजे की मांग

ग्राम प्रधान गोविंद ने बताया कि पिछले सप्ताह भी बाढ़ जैसी स्थिति बनी थी जिसमें सैकड़ों बीघा फसल नष्ट हो गई थी लेकिन किसानों को मुआवजा नहीं मिला। इस बार भी लगातार हो रही बारिश से फसलें नष्ट हो रही हैं।


मुख्य मार्ग डूबा, ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ीं

गांव का मुख्य मार्ग जलमग्न हो गया है। लोग आवागमन में भारी दिक्कत झेल रहे हैं। प्रशासन और ग्रामीणों का कहना है कि आने वाले दो-तीन दिन में जलस्तर और भी बढ़ सकता है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!