TRENDING TAGS :
Mathura: जुगसाना ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार के आरोप, जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए
Mathura News: मनरेगा और स्ट्रीट लाइट परियोजनाओं में अनियमितताओं की जांच शुरू
Mathura News: विकासखंड बलदेव की ग्राम पंचायत जुगसाना इन दिनों भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर सुर्खियों में है। गांव के ही रहने वाले मानसिंह पुत्र वित्ती ने ग्राम प्रधान के खिलाफ जिलाधिकारी को शिकायत दी है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि ग्राम प्रधान ने मनरेगा के तहत निजी खेतों और कृषि भूमि पर बोरिंग कराई।
साथ ही गांव में स्ट्रीट लाइट लगाने के नाम पर भी सरकारी धन का गलत इस्तेमाल किया गया।यही नहीं, रिपोर्ट तैयार करने और अन्य विकास कार्यों में भी अनियमितताओं के आरोप सामने आए हैं। इस शिकायत को गंभीर मानते हुए जिलाधिकारी ने तुरंत जांच के आदेश दिए। आदेश मिलने के बाद मुख्य विकास अधिकारी सीडीओ ने खुद जुगसाना गांव पहुंचकर हालात का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने ग्रामीणों से सीधे बातचीत की और उनसे ग्राम प्रधान पर लगे आरोपों की सच्चाई जानने की कोशिश की। ग्रामीणों ने भी अपनी-अपनी बातें रखीं। कई लोगों ने शिकायत की पुष्टि की तो कुछ ने कहा कि काम पूरी तरह पारदर्शी नहीं हुए हैं।निरीक्षण के बाद ग्राम पंचायत भवन में सीडीओ की अध्यक्षता में एक मीटिंग भी बुलाई गई। मीटिंग में ग्राम पंचायत अधिकारी, संबंधित विभागों के कर्मचारी और ग्रामीण मौजूद रहे।
इस दौरान सीडीओ ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी बिंदुओं की पूरी जांच की जाए और रिपोर्ट तैयार कर जल्द से जल्द जिलाधिकारी को भेजी जाए।सीडीओ ने बताया कि स्ट्रीट लाइट लगाने के काम में कुछ कमियां जरूर मिली हैं। बाकी अन्य मामलों की जांच अभी जारी है। उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में स्थिति साफ हो जाएगी और उसके बाद आगे की कार्रवाई तय होगी।ग्रामीणों का कहना है कि जांच निष्पक्ष तरीके से होनी चाहिए ताकि गांव में विकास कार्य सही तरीके से हो सकें और सरकारी धन का सही इस्तेमाल हो।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!