TRENDING TAGS :
Mathura News: भरना खुर्द में पराली जलाने पर DM का बड़ा एक्शन, ग्राम विकास अधिकारी निलंबित
Mathura News: मथुरा के बरसाना क्षेत्र के ग्राम भरना खुर्द में पराली जलाने की घटना पर डीएम चंद्र प्रकाश सिंह ने सख्त कार्रवाई करते हुए ग्राम विकास अधिकारी नीरज कुमार को निलंबित कर दिया।
Mathura News
Mathura News: थाना बरसाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम भरना खुर्द में पराली जलाने की शिकायत पर जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने तत्काल संज्ञान लेते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।जिलाधिकारी ने पराली जलाने को वायु प्रदूषण और जनस्वास्थ्य के लिए अत्यंत घातक बताते हुए ग्रामवासियों से अपील की है कि वे इस प्रथा को तत्काल बंद करें और वैकल्पिक उपायों को अपनाएं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि पराली जलाना नियमों के विरुद्ध है और दोषियों के विरुद्ध कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
तहसीलदारों और अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस
पराली जलाने की घटनाओं को रोकने में लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी ने मांट, छाता और गोवर्धन तहसील के तहसीलदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। इसके साथ ही इन तहसीलों के अंतर्गत आने वाले सभी विकास खंड अधिकारियों से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है।
उप कृषि निदेशक को भी चेतावनी
जिलाधिकारी ने उप कृषि निदेशक को भी पराली प्रबंधन में प्रभावी निगरानी न करने पर कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए निर्देश दिया है कि पूरे जनपद में पराली प्रबंधन की कड़ी निगरानी की जाए और दोषियों पर आवश्यक दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।विकास खंड छाता के ग्राम पंचायत बुखरारी में पराली में आग लगने की दो घटनाएं सामने आईं। मौके पर पहुंचे राजस्व निरीक्षक और लेखपालों की जांच में पाया गया कि ग्राम विकास अधिकारी श्री नीरज कुमार मौके पर मौजूद नहीं थे। इससे उनकी कर्तव्य के प्रति लापरवाही और उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना स्पष्ट हुई, जिसके चलते जिलाधिकारी ने उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया।
ग्राम प्रधान और सचिवों को दिए निर्देश
डीएम ने सभी ग्राम प्रधानों और सचिवों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में किसानों से पराली दान करवाएं या उसकी खरीद व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही पराली को गौशालाओं तक पहुँचाने की व्यवस्था करें।उन्होंने जोर देकर कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार जागरूकता अभियान चलाकर पराली जलाने की प्रवृत्ति को पूरी तरह रोका जाए और किसानों को कृषि यंत्रों की उपलब्धता भी सुनिश्चित कराई जाए।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!