TRENDING TAGS :
Mathura News: पढ़ाई या सज़ा? फीस न भरने पर बच्चों को मिल रही मानसिक यातना!
Mathura News: पीड़ित परिजन विनोद ने विद्यालय के प्रधानाचार्य पर छात्रा के भविष्य से खिलवाड़ करने और कक्षा से घंटों बाहर खड़ा रखने का आरोप लगाया है।
फीस न भरने पर बच्चों को मिल रही मानसिक यातना (photo: social media )
Mathura News: कस्बे के रेलवे रोड स्थित एक निजी विद्यालय को लेकर फिर से विवाद खड़ा हो गया है। विद्यालय पर आरोप है कि फीस जमा न होने पर छात्रा को परीक्षा से वंचित कर दिया गया। पीड़ित परिजन विनोद ने इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल और थाना राया में दर्ज कराई है। उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य पर छात्रा के भविष्य से खिलवाड़ करने और कक्षा से घंटों बाहर खड़ा रखने का आरोप लगाया है।
विनोद का कहना है कि सिर्फ उनकी बच्ची ही नहीं, बल्कि अन्य छात्र-छात्राओं के साथ भी ऐसा किया जाता है। फीस, ड्रेस या किताबों के नाम पर बच्चों को परेशान करना विद्यालय प्रबंधन की आदत बन चुकी है। उन्होंने बताया कि पहले भी इसी तरह की शिकायतें की गई थीं, तब विद्यालय प्रबंधन ने गलती मानते हुए माफी मांगी थी और शिकायत वापस करा दी गई थी। लेकिन इस बार उन्होंने साफ कहा है कि अब वे चुप नहीं बैठेंगे और विद्यालय की गलतियों को माफ नहीं करेंगे।परिजनों का आरोप है कि फीस जमा न होने के कारण बच्चों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। पढ़ाई और परीक्षा जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में बाधा डालकर विद्यालय प्रबंधन बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहा है।
इस मामले में कड़ी कार्रवाई
विनोद ने मांग की है कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि आगे से कोई भी बच्चा इस तरह के व्यवहार का शिकार न बने।वहीं, जब इस मामले में विद्यालय के प्रधानाचार्य उमेश सारस्वत से बात की गई तो उन्होंने लगाए गए आरोपों को पूरी तरह से निराधार बताया। उनका कहना है कि किसी भी छात्र को परीक्षा से वंचित नहीं किया गया है। फीस को लेकर जरूर बच्चों को हिदायत दी जाती है, लेकिन किसी बच्चे के साथ भेदभाव या दुर्व्यवहार नहीं किया गया।
इस विवाद को लेकर स्थानीय स्तर पर चर्चाएं तेज हैं। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस शिकायत पर क्या कदम उठाता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!