TRENDING TAGS :
Meerut News: स्कूल बंदी के खिलाफ AAP का “स्कूल बचाओ अभियान” जारी, प्रतापुर में उठाई आवाज
Meerut News: निरीक्षण के दौरान न केवल स्कूल की जर्जर हालत और ताले लगे दरवाज़े देखे गए, बल्कि स्थानीय ग्रामीणों के गुस्से का भी सामना हुआ।
स्कूल बंदी के खिलाफ AAP का “स्कूल बचाओ अभियान” जारी (photo: social media )
Meerut News: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की स्कूल मर्जर नीति के खिलाफ आम आदमी पार्टी का "स्कूल बचाओ अभियान" जोर पकड़ता जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को AAP मेरठ के जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शहर के प्रतापुर-2 प्राथमिक विद्यालय का दौरा किया। यह वही स्कूल है जिसे हाल ही में सरकार ने मर्जर योजना के तहत बंद कर दिया है।
निरीक्षण के दौरान न केवल स्कूल की जर्जर हालत और ताले लगे दरवाज़े देखे गए, बल्कि स्थानीय ग्रामीणों के गुस्से का भी सामना हुआ। ग्रामीणों ने कहा कि स्कूल बंद होने से उनके बच्चों की पढ़ाई चौपट हो गई है। एक बुजुर्ग महिला ने आंखों में आंसू भरकर कहा, "हमारे बच्चों का भविष्य उजाड़ दिया इस सरकार ने। वोट से जवाब देंगे अब।"
हर बच्चे को 1 किलोमीटर के दायरे में स्कूल की सुविधा मिलनी चाहिए
अंकुश चौधरी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, “स्कूलों का बंद होना संविधान के अनुच्छेद 21(A) और RTE एक्ट, 2009 की धारा 6 का खुला उल्लंघन है। हर बच्चे को 1 किलोमीटर के दायरे में स्कूल की सुविधा मिलनी चाहिए, मगर अब बच्चों को 3–4 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है।”
उन्होंने आगे कहा कि यह नीति सामाजिक समानता और समावेशी विकास की भावना के विपरीत है। गरीब, दलित और ग्रामीण बच्चों की शिक्षा पर सीधा वार हो रहा है। AAP सरकार से मांग करती है कि स्कूलों का मर्जर तुरंत रोका जाए और बंद किए गए स्कूलों को पुनः खोला जाए।
इस मौके पर AAP के अन्य नेता — महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी, शिक्षक प्रकोष्ठ अध्यक्ष हेम कुमार, उपाध्यक्ष मनोज शर्मा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। पार्टी ने ऐलान किया है कि मेरठ सहित पूरे प्रदेश में यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक सरकार स्कूल बंद करने का फैसला वापस नहीं लेती।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge