TRENDING TAGS :
दिव्यांग युवक से मारपीट, साइबर कैफे में तोड़फोड़, पुलिस कार्रवाई न होने पर भड़के संगठन
मेरठ में दिव्यांग युवक से मारपीट, साइबर कैफे तोड़ा, पुलिस कार्रवाई नहीं, संगठन भड़के।
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ के लिसाड़ी रोड क्षेत्र में एक दिव्यांग साइबर कैफे संचालक के साथ दबंग युवक द्वारा मारपीट और तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। घटन का स्थानीय सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है। घटना को लेकर दिव्यांग संगठनों में भारी रोष है। पीड़ित की तहरीर के बावजूद पुलिस द्वारा अब तक रिपोर्ट दर्ज न करने से लोगों का गुस्सा और बढ़ गया है।
जानकारी के मुताबिक जैसा कि आरोप है कि मोहसीन मंसूरी, जो जन्म से ही दिव्यांग हैं, लिसाड़ी रोड के पास एमएम सर्विस नाम से साइबर कैफे चलाते हैं। मंगलवार की रात करीब पौने ग्यारह बजे आशु नाम का युवक दुकान पर आया और खाते में पैसे डालने की मांग करने लगा। मोहसीन ने उसे बताया कि कंप्यूटर बंद हो चुके हैं और एसएसपी के आदेश के मुताबिक रात 11 बजे के बाद दुकानें बंद करनी होती हैं। उन्होंने आशु को अगली सुबह आने की बात कही।
इतना सुनते ही आशु आग बबूला हो गया। उसने पहले गाली-गलौज शुरू कर दी और फिर कैफे में रखे कंप्यूटर और अन्य सामान को गिराकर तोड़फोड़ कर दी। जब मोहसीन ने विरोध किया तो आरोपी ने उनके साथ मारपीट कर दी। घटना में मोहसीन के कान की मशीन टूट गई, जिससे उनकी सुनने की क्षमता प्रभावित हो गई। वहीं कंप्यूटर और अन्य उपकरण टूटने से करीब पचास हजार रुपये का नुकसान हुआ।
विकलांग अधिकार एवं उत्थान समूह के अध्यक्ष एम. बिलाल मंसूरी ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि एसएसपी के आदेश का पालन करते हुए मोहसीन ने दुकान समय पर बंद की, लेकिन इसके बावजूद वह दबंगई का शिकार हुए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई नहीं की तो संगठन बड़े आंदोलन की राह अपनाएगा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी आशु का क्षेत्र में पुराना आपराधिक इतिहास है और वह पहले भी कई लोगों से विवाद कर चुका है। बताया जा रहा है कि उसका बड़ा भाई फिलहाल जेल में सजा काट रहा है। घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे पुलिस पर कार्रवाई का दबाव बढ़ गया है। हालांकि, थाना ब्रह्मपुरी पुलिस ने अभी तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की है, जिससे दिव्यांग समाज और स्थानीय लोग नाराज हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!