TRENDING TAGS :
Meerut News: शादी का झांसा देकर साइबर ठगी, आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार
Meerut News: साइबर क्राइम पुलिस ने शादी का झांसा देकर ठगी करने वाला फर्जी आर्मी ऑफिर गिरफ्तार।
शादी का झांसा देकर साइबर ठगी, आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार (Photo- Newstrack)
Meerut News: मेरठ, 30 अगस्त। ऑनलाइन ठगी का जाल दिन-ब-दिन और खतरनाक होता जा रहा है। मेरठ साइबर क्राइम पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो वैवाहिक वेबसाइट पर फर्जी आर्मी ऑफिसर बनकर लड़कियों को अपने जाल में फंसाता था। शनिवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी के साथी अर्पित राज को दिल्ली के मुखर्जी नगर से गिरफ्तार किया।
जानकारी के मुताबिक, मेरठ निवासी एक युवती ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपियों ने बैटर-हॉफ नामक मैट्रीमोनियल साइट पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर उससे दोस्ती की। खुद को आर्मी ऑफिसर बताकर उन्होंने शादी का वादा किया और धीरे-धीरे उससे 5 लाख 33 हजार रुपये ठग लिए। इतना ही नहीं, आरोपी युवती को ऋषिकेश भी लेकर गए और होटलों में उसके साथ दुव्यवहार किया।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में पहले ही मुख्य आरोपी रोहित कुमार को जेल भेजा जा चुका है, जबकि उसका साथी अर्पित राज लंबे समय से फरार था। एसएसपी मेरठ के निर्देश पर चलाए गए अभियान के तहत साइबर क्राइम पुलिस ने तकनीकी सुराग जुटाकर आखिरकार अर्पित को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी की उम्र करीब 23 वर्ष है और वह मूल रूप से बिहार के पटना जिले का रहने वाला है, लेकिन इन दिनों मुखर्जी नगर, दिल्ली में रह रहा था।
पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन, लैपटॉप, इंडियन नेवी के लोगो वाले फर्जी फाइल कवर, लिफाफे और डायरियां बरामद की हैं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी इन दस्तावेजों का इस्तेमाल युवतियों को विश्वास में लेने और खुद को आर्मी अफसर साबित करने के लिए करता था।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव, उपनिरीक्षक विशाल कुमार, हेड कांस्टेबल राजकुमार, कांस्टेबल संजय कुमार और चालक मोहित मलिक शामिल रहे। पुलिस का मानना है कि इस गिरफ्तारी से साइबर ठगी के ऐसे कई और मामलों का खुलासा हो सकता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!