Meerut News: शादी का झांसा देकर नाबालिग को भगाने वाला गिरफ्तार, किया था यौन शोषण

Meerut News: नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

Sushil Kumar
Published on: 26 Aug 2025 9:18 PM IST
Accused arrested for running away from minor after giving marriage ceremony, beaten by police
X

शादी का झांसा देकर नाबालिग को भगाने वाला गिरफ्तार, जानी पुलिस की दबिश में दबोचा गया आरोपी (Photo- Newstrack)

Meerut News: मेरठ, 26 अगस्त। ट्रिपल इंजन की सरकार के दावों के बीच मेरठ पुलिस ने एक बार फिर संवेदनशील मामले में तेजी दिखाते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। जानी थाना क्षेत्र की पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर भगाने और यौन शोषण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

मामला 22 अगस्त का है, जब पीड़िता के पिता ने थाना जानी में तहरीर दी थी कि उनकी करीब 17 वर्षीय बेटी को महेश उर्फ मयंक भाटी पुत्र प्रेम सिंह उर्फ पम्मी निवासी ग्राम महल, थाना इंचौली, मेरठ, उम्र लगभग 22 वर्ष, बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के आदेश और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में टीम गठित हुई और क्षेत्राधिकारी सरधना की देखरेख में छानबीन तेज की गई।

जांच के दौरान पुलिस ने नाबालिग पीड़िता को सुरक्षित बरामद कर परिजनों के हवाले कर दिया। वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए अभियोग में धारा 87/64(1) बीएनएस और 3/4 पोक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गई। इसके बाद से आरोपी की तलाश और तेज हो गई।

पुलिस टीम को सोमवार रात करीब 9:30 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी महेश फफूंडा क्षेत्र के लोहिया नगर के पास मौजूद है। जानी पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी को आवश्यक कार्रवाई के बाद मंगलवार को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।

गिरफ्तार आरोपी का विवरण

महेश उर्फ मयंक भाटी पुत्र प्रेम सिंह उर्फ पम्मी, निवासी ग्राम महल, थाना इंचौली, मेरठ, उम्र लगभग 22 वर्ष।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

उपनिरीक्षक सूर्य प्रकाश, थाना जानी

महिला उपनिरीक्षक आयुषी वार्ष्णेय, थाना जानी

1 / 8
Your Score0/ 8
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!