TRENDING TAGS :
Meerut News: मेरठ के भराला में ‘न्यूड गैंग’ की दहशत, पुलिस बोली- अफवाह और अंदरूनी साजिश का खेल
Meerut News: मेरठ के भराला गांव में महिलाओं पर हमले की अफवाहों से दहशत, पुलिस ने बताया- यह साजिश और अफवाह का खेल।
मेरठ के भराला में ‘न्यूड गैंग’ की दहशत (Photo- Newstrack)
Meerut News: भराला गांव में पिछले एक हफ्ते से महिलाओं को खेतों में खींचने की कथित घटनाओं ने दहशत फैला दी है। ग्रामीणों का कहना है कि तीन महिलाओं और एक बच्ची को निर्वस्त्र युवकों ने निशाना बनाया, जिससे महिलाएं खेतों में जाने से कतराने लगी हैं और बच्चियां स्कूल जाने से डर रही हैं।
पिछले शनिवार को तो हालात और बिगड़ गए जब खेत से गुजर रही एक महिला को दो युवकों ने पकड़ने की कोशिश की। गनीमत रही कि तभी स्कूल बस ड्राइवर और गार्ड ने शोर मचाकर महिला को छुड़ा लिया। महिला को चोटें भी आईं। इस वारदात के बाद पुलिस हरकत में आई और खेतों में ड्रोन उड़ाकर तलाशी अभियान चलाया। गांव के रास्तों पर सात सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए।
ग्राम प्रधान राजेंद्र के मुताबिक पीड़िता ने हमलावरों को निर्वस्त्र बताया। पहले तीन घटनाओं को गांववालों ने मजाक या शरारत मान लिया, लेकिन चौथी वारदात ने डर का माहौल बना दिया। अब तो लोग एक-दूसरे पर शक करने लगे हैं और शिकायतें भी बढ़ गई हैं।
लेकिन पुलिस का नजरिया अलग है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि चार नहीं, केवल दो घटनाएं हुई हैं। उन्होंने बताया, “महिला की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया गया था, लेकिन जांच में घटना संदिग्ध मिली है। दिन में और वो भी स्कूल के सामने ऐसी वारदात होना हजम नहीं होता। मामला अफवाह फैलाने और साजिश से जुड़ा लग रहा है।”
थाना दौराला प्रभारी सुमन कुमार सिंह ने भी साफ कहा कि पहली घटना 25 अगस्त और दूसरी 30 अगस्त को वेद इंटरनेशनल स्कूल के सामने हुई थी। “पहली घटना में महिला मौके पर मिली ही नहीं, दूसरी में पुलिस तत्काल पहुंच गई। आश्चर्य ये है कि आसपास खेतों में हजारों लोग काम कर रहे थे और स्कूल के गार्ड भी थे, लेकिन किसी ने कुछ नहीं देखा।”
पुलिस की जांच में शक स्थानीय स्कूल की साझेदारी विवाद और पंचायत चुनाव की राजनीति पर जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि जानबूझकर नकारात्मक प्रचार फैलाया जा रहा है ताकि स्कूल को नुकसान हो और राजनीतिक फायदा लिया जा सके।
फिलहाल पुलिस ने चार विशेष टीमें गठित की हैं, महिला पुलिसकर्मियों को सादी वर्दी में इलाके में तैनात किया गया है, ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी जारी है और गांव में गश्त बढ़ा दी गई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!