TRENDING TAGS :
न्यूड गैंग के आतंक से मेरठ की महिलाओं में डर का माहौल, घर से बाहर निकलने को भयभीत महिलाएं
दौराला क्षेत्र में लगातार चौथी घटना से दहशत, पीड़िताओं को डर और समाज के तानों के कारण चुप रहना पड़ रहा है
Meerut News: मेरठ जिले के दौराला क्षेत्र में न्यूड गैंग के नाम से कुख्यात गिरोह का खौफ तेजी से फैल रहा है। यह गैंग सुनसान इलाकों में अकेली महिलाओं को निशाना बनाता है, जिससे स्थानीय महिलाओं में भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है। हाल ही में ऐसी चौथी घटना सामने आने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक किसी आरोपी की पहचान या गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
मामला तब सामने आया जब, भड़ाला गांव में एक महिला अपने काम से लौट रही थी, तभी रास्ते में दो लोगों ने उसे खेत की ओर खींच लिया। महिला जैसे-तैसे खुद को छुड़ाकर भागने मे सफल रही। तभी ग्रामीण मौके पर पहुंचे और खेत को चारों तरफ से घेर लिया। कड़ी छानबीन के बावजूद लोगों को मौके पर कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिला। पीड़िता ने अपने परिवार से कहा है कि हमलावरों ने एक भी कपड़ा नहीं पहना था। डर की वजह से महिला, अब उस राह से नहीं जा रही है, जहां उसके साथ यह वारदात हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि यह चौथी वारदात है, लेकिन सामाजिक शर्मिंदगी की डर से लोगों ने प्रशासन से शिकायत दर्ज नहीं कराई। दौराला गांव के एक स्थानीय नेता राजेंद्र कुमार ने कहा कि लोगों ने पहले इस समस्या को गंभीरता से नहीं लिया था। वहीं अब लोग डरे हुए हैं। यह गिरोह सिर्फ महिलाओं को अपना निशाना बना रहा है। शनिवार को पुलिस ने कई खेतों में सर्च ऑपरेशन चलाया है।
मामले में उलझी हुई पुलिस
पुलिस ने आसपास के इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। सीनियर पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने कहा, 'हमने ग्रामीणों की मदद से ड्रोन के जरिए क्षेत्र की छानबीन की, लेकिन कोई संदिग्ध नहीं मिला। महिला पुलिसकर्मियों को क्षेत्र में तैनात कर दिया गया है और संदिग्धों की तलाश जारी है। 'न्यूड गैंग को ज्यादातर लोग, ड्रोन के आतंक की तरह अफवाह ही मान रहे हैं। क्षेत्र की महिलाएं पूरी तरह से सहमी हुई हैं। कुछ लोगों का कहना है कि यह पुलिस और प्रशासन को बदनाम करने की साजिश है। पुलिस ने लोगों से कहा है कि सतर्क रहें और अफवाह की सूचना पुलिस को जरूर दें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!