Meerut News: मेरठ में जमीन के लालच ने लिया खौफनाक मोड़, बेटों और बहू ने मिलकर की पिता की हत्या

Meerut News: मेरठ में जमीन के विवाद में बेटों और बहू ने मिलकर पिता की हत्या कर दी।

Sushil Kumar
Published on: 2 Sept 2025 6:38 PM IST
Meerut News: मेरठ में जमीन के लालच ने लिया खौफनाक मोड़, बेटों और बहू ने मिलकर की पिता की हत्या
X

Meerut News

Meerut News: जमीन और पारिवारिक रंजिश ने उत्तर प्रदेश के मेरठ जानी क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार कर दिया। सिसौला बुजुर्ग गांव में दो बेटों और बहू ने मिलकर अपने ही पिता का गला दबाकर कत्ल कर डाला। पुलिस ने तीनों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया और हत्या में प्रयुक्त रस्सी बरामद कर ली।पुलिस के मुताबिक 30 अगस्त की रात करीब ढाई से तीन बजे के बीच अर्सलान, उसका भाई फरदीन और पत्नी शहजादी ने मिलकर पिता गुलफाम को कोल्डड्रिंक में नींद की गोलियां मिलाकर पिलाईं। जब वह बेहोश हो गया तो रस्सी से गला दबाकर उसकी जान ले ली। वारदात के बाद आरोपी बिना किसी डर के अपने-अपने घर जाकर सो गए।

जांच में सामने आया कि गुलफाम ने पहली पत्नी सीमा की उपेक्षा की थी और उसके बच्चों की ठीक से परवरिश नहीं की। सीमा की मौत के बाद उसने दूसरी शादी गुलिस्ता से कर ली और अपनी संपत्ति व जमीन दूसरी पत्नी की संतान पर खर्च करने की योजना बना रहा था। गुलफाम का इरादा जमीन बेचकर दूसरी पत्नी की बेटियों की शादी करने का था। इसी बात से नाराज होकर पहली पत्नी के बेटों और बहू ने हत्या की साजिश रची।

मामले का खुलासा तब हुआ जब गुलिस्ता ने थाने में तहरीर दी और मुकदमा दर्ज कराया गया। विवेचना में घटना की परतें खुलीं। एसएसपी के निर्देशन में बनी पुलिस टीम ने मंगलवार को अफजलपुर पावटी रोड से तीनों को गिरफ्तार किया।गिरफ्तारी टीम में व0उ0नि0 कपिल देव, उ0नि0 आदेश, उ0नि0 आशीष, म0उ0नि0 स्वेता यादव, म0उ0नि0 आयुर्षी, है0का0 राजकुमार और का0 अभिनव शर्मा शामिल रहे। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश करने की तैयारी कर ली है।इस घटना ने गांव ही नहीं, पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। ग्रामीणों का कहना है कि जमीन और परिवार के झगड़े ने आखिरकार खून-खराबे का रूप ले लिया।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!