TRENDING TAGS :
Meerut News: सीसीएसयू मेरठ की बड़ी छलांग, इंडिया टुडे रैंकिंग में देश के टॉप-20 विश्वविद्यालयों में शामिल
Meerut News:प्रो. बीरपाल सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय नई शिक्षा नीति 2020 को लागू कर कौशल आधारित, बहु-विषयी और डिजिटल शिक्षण प्रणाली अपना रहा है।
सीसीएसयू मेरठ की बड़ी छलांग, इंडिया टुडे रैंकिंग में देश के टॉप-20 विश्वविद्यालयों में शामिल (Photo- Newstrack)
Meerut News: मेरठ स्थित चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (CCSU) ने देशभर के विश्वविद्यालयों में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। इंडिया टुडे–एमडीआरए बेस्ट यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में CCSU ने 17वां स्थान हासिल किया है, जो विश्वविद्यालय और पश्चिमी उत्तर प्रदेश दोनों के लिए गर्व की बात है।
विशेष बात यह है कि विश्वविद्यालय को "इंफ्रास्ट्रक्चर एंड लिविंग एक्सपीरियंस" और "पर्सनैलिटी एंड लीडरशिप डेवलपमेंट" श्रेणियों में उत्तर प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में पहला स्थान मिला है। यह सफलता विश्वविद्यालय की दूरदर्शिता, टीमवर्क और नवाचार-प्रधान सोच को दर्शाती है।
कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने इसे “सीसीएसयू परिवार की सामूहिक साधना का फल” बताया। वहीं प्रो. बीरपाल सिंह ने कहा कि अब विश्वविद्यालय वैश्विक मंच पर भी खुद को स्थापित करने के लिए तैयार है। विश्वविद्यालय नई शिक्षा नीति 2020 को लागू कर कौशल आधारित, बहु-विषयी और डिजिटल शिक्षण प्रणाली अपना रहा है।
छात्र, पूर्व छात्र और मेरठ के बौद्धिक वर्ग में यह उपलब्धि चर्चा का विषय बन गई है। यह सफलता दिखाती है कि राज्य के परंपरागत विश्वविद्यालय भी राष्ट्रीय रैंकिंग में अपनी छवि मजबूत कर सकते हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!