Meerut News: GIS टैक्स के खिलाफ मेरठ में कांग्रेस का हल्ला बोल, नगर निगम पर फूटा गुस्सा

Meerut News: जब प्रदर्शनकारी नगर आयुक्त के कार्यालय पहुंचे और कार्यालय का मुख्य द्वार बंद पाया, तो वे वहीं धरने पर बैठ गए। उन्होंने नगर आयुक्त को बाहर बुलाने की मांग की और कहा कि जब तक वह सामने नहीं आते, आंदोलन जारी रहेगा।

Sushil Kumar
Published on: 2 Aug 2025 5:17 PM IST
Congress speaks out against GIS tax in Meerut, bursts on municipal corporation
X

GIS टैक्स के खिलाफ मेरठ में कांग्रेस का हल्ला बोल, नगर निगम पर फूटा गुस्सा (Photo- Newstrack)

Meerut News: GIS आधारित हाउस टैक्स और नगर निगम की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार को मेरठ नगर निगम के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने टाउन हॉल से नारेबाजी करते हुए नगर निगम का घेराव किया और "GIS टैक्स वापस लो" के नारों से माहौल को गर्म कर दिया।

दरवाजा बंद मिला तो प्रदर्शन और उग्र हो गया

जब प्रदर्शनकारी नगर आयुक्त के कार्यालय पहुंचे और कार्यालय का मुख्य द्वार बंद पाया, तो वे वहीं धरने पर बैठ गए। उन्होंने नगर आयुक्त को बाहर बुलाने की मांग की और कहा कि जब तक वह सामने नहीं आते, आंदोलन जारी रहेगा।

कार्यकर्ताओं का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा ने कहा: “यह GIS टैक्स जनविरोधी है और सरकार इसे जबरन थोप रही है। कांग्रेस इसे हर हाल में वापस करवाएगी।”

अपर नगर आयुक्त को कार्यकर्ताओं ने लौटाया

प्रशासन ने समाधान के लिए अपर नगर आयुक्त को भेजा, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनसे ज्ञापन लेने से मना कर दिया। अंततः दबाव में आकर नगर आयुक्त को स्वयं सामने आना पड़ा और कार्यकर्ताओं की बात सुननी पड़ी।

गौशाला में गोहत्या और चारा घोटाले पर भी बरसे कांग्रेस नेता

पूर्व जिलाध्यक्ष अवनीश काजला ने मेरठ की कन्हा गौशाला में हुई गोहत्या और चारा घोटाले पर राज्य सरकार को घेरा। उन्होंने कहा:

“जो लोग गौ रक्षा के नाम पर राजनीति करते हैं, अब खामोश क्यों हैं? सरकार पूरी तरह संवेदनहीन हो चुकी है।”

चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया

कांग्रेस नेताओं ने इस प्रदर्शन के दौरान चार प्रमुख मांगें नगर आयुक्त को सौंपी:

GIS टैक्स को तुरंत वापस लिया जाए।

कन्हा गौशाला में हुई गोहत्या की SIT जांच कराई जाए।

चारा घोटाले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को दंडित किया जाए।

गौशालाओं में जन निगरानी समिति का गठन किया जाए।

अंत में कांग्रेस ने चेतावनी दी:

“अगर मांगे नहीं मानी गईं तो आर-पार की लड़ाई होगी — सड़क पर भी और कोर्ट में भी।”

प्रमुख उपस्थिति

इस प्रदर्शन में हरिकिशन अंबेडकर, सलीम खान, धूम सिंह गुर्जर, मोहिउद्दीन गुड्डू, रीना शर्मा, बबली देवी, सलीम पठान, राज केसरी, अनिल अरोड़ा, सुनीता सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल रहे।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!