Meerut News: "कांग्रेस का बिगुल बजा मेरठ में संगठन सृजन अभियान से मचा जोश, जल्द दिखेगा नया चेहरा!”

Meerut News: संगठन सृजन अभियान के तहत बुलाई गई इस रणनीतिक बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आदित्य शर्मा ने की और संचालन किया पूर्व ज़िला अध्यक्ष अवनीश काजला ने।

Sushil Kumar
Published on: 14 May 2025 10:46 PM IST
Meerut News
X

Congress Sounds Bugle Organizational Drive Sparks Enthusiasm New Leadership to Soon (Social Media)

Meerut News: "अब नज़रिया बदलना होगा, और नेतृत्व जमीनी होना चाहिए!" मेरठ महानगर कांग्रेस कमेटी की बुधवार को हुई विशेष बैठक में जब ये शब्द अध्यक्ष रंजन शर्मा के मुख से निकले, तो कार्यकर्ताओं में एक नई ऊर्जा दौड़ गई।

संगठन सृजन अभियान के तहत बुलाई गई इस रणनीतिक बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आदित्य शर्मा ने की और संचालन किया पूर्व ज़िला अध्यक्ष अवनीश काजला ने। बैठक का मकसद साफ था। कांग्रेस को बूथ स्तर तक मजबूती देना और संगठन को नए तेवर देना।

रंजन शर्मा ने दो टूक कहा

“महज 60 दिनों में पूरी महानगर कमेटी का पुनर्गठन कर दिया जाएगा। वार्ड और बूथ अध्यक्षों की नियुक्ति करके कांग्रेस को हर गली-मोहल्ले में मजबूती से खड़ा किया जाएगा।”

बैठक के दौरान युवा चेहरों से लेकर अनुभवी नेताओं तक, सभी ने एक सुर में कहा कि अब वक्त है कांग्रेस को मेरठ में फिर से जीवंत करने का।

लंबी लिस्ट है, पर कुछ चेहरे खास रहे

रंजन शर्मा, अवनीश काजला, मतन सिंह डेड़ा, धूम सिंह गुर्जर, आदित्य शर्मा, हरिकिशन अंबेडकर (प्रवक्ता), डॉ. कर्मेन्द्र सिंह, शहरयार मुखिया (NSUI अध्यक्ष), रवि कुमार (युवा कांग्रेस अध्यक्ष), रमाकांत शर्मा (सोशल मीडिया अध्यक्ष), विनोद सोनकर (सेवा दल अध्यक्ष), और अन्य अग्रणी कार्यकर्ता।

सूत्रों की मानें तो यह बैठक सिर्फ शुरुआत है। अगले कुछ हफ्तों में मेरठ कांग्रेस के अंदर बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। नए चेहरे, नई जिम्मेदारियां और शायद नई राजनीति की पटकथा।

1 / 5
Your Score0/ 5
Ragini Sinha

Ragini Sinha

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!