Meerut News: कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनी फिल्म ‘द ज्ञानवापी फाइल्स’ 27 जून को होगी रिलीज, पीड़ित परिवार बोला – 'ये हमारे दर्द की आवाज़ है'

Meerut News: फिल्म के निर्माता अमित जानी और निर्देशक भारत एस. श्रीनेत ने बताया कि यह केवल एक हत्या की कहानी नहीं, बल्कि उस सोच, सिस्टम और समाज की चुप्पी को उजागर करने की कोशिश है जिसने इस जघन्य वारदात को मूक दर्शक बनकर देखा।

Sushil Kumar
Published on: 3 May 2025 9:02 PM IST
The Gyanwapi Files to be released on June 27
X

कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनी फिल्म ‘द ज्ञानवापी फाइल्स’ 27 जून को होगी रिलीज (Photo- Social Media)

Meerut News: राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की नृशंस हत्या पर आधारित फिल्म ‘द ज्ञानवापी फाइल्स – ए टेलर मर्डर स्टोरी’ आगामी 27 जून को देश-विदेश में एक साथ रिलीज़ की जाएगी। फिल्म के निर्माता अमित जानी और निर्देशक भारत एस. श्रीनेत ने बताया कि यह केवल एक हत्या की कहानी नहीं, बल्कि उस सोच, सिस्टम और समाज की चुप्पी को उजागर करने की कोशिश है जिसने इस जघन्य वारदात को मूक दर्शक बनकर देखा।

जयपुर में “द ज्ञानवापी फाइल्स – ए टेलर मर्डर स्टोरी” की प्रेस कॉन्फ्रेंस एवं मीडिया इंटरएक्शन सत्र को संबोधित करके लौटे अमित जानी ने यहां बताया कि फिल्म को रिलायंस एंटरटेनमेंट के बैनर तले भारत, यूएस, यूके और दुबई समेत दुनिया भर में 4500 स्क्रीनों पर रिलीज किया जाएगा। मेकर्स के मुताबिक, यह फिल्म सामाजिक जागरूकता की दिशा में एक अहम कदम है।

मजबूत कास्टिंग और दमदार कहानी

फिल्म में विजय राज, प्रीति झंगियानी, रजनीश दुग्गल, कांची सिंह, मुश्ताक खान, कमलेश सावंत, पुनीत वशिष्ठ सहित कई चर्चित कलाकार अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे। इन सभी ने फिल्म को वास्तविकता के बेहद करीब लाने का प्रयास किया है।

संगीत में भी दिखा भावनाओं का असर

फिल्म के संगीत में भी संवेदनशीलता को बखूबी उकेरा गया है। इसमें कैलाश खेर, पलक मुछाल, अली कुली मिर्ज़ा, दिव्य कुमार, नंदिनी श्रीकर और सौरभ शाह यादव जैसे गायकों ने अपनी आवाज़ दी है।

पीड़ित परिवार की भावुक अपील

फिल्म के एक कार्यक्रम में कन्हैयालाल की पत्नी और दोनों बेटों ने मीडिया के सामने अपनी बात रखते हुए कहा, “यह फिल्म सिर्फ कहानी नहीं है, यह हमारे जीवन की सबसे बड़ी त्रासदी की दस्तावेज़ है। हम चाहते हैं कि देश इस कहानी को देखे और समझे कि हम किस दर्द से गुज़रे हैं।”

निर्माता-निर्देशक ने रखी साफ बात

निर्माता अमित जानी ने कहा, “हमने इस फिल्म को किसी एजेंडा से नहीं, बल्कि समाज को आइना दिखाने के मकसद से बनाया है।” वहीं निर्देशक भारत एस. श्रीनेत ने कहा, “हमने सच्चाई को बिना लाग-लपेट दिखाने की कोशिश की है। यह फिल्म समाज की उस चुप्पी पर करारा प्रहार है जो ऐसे मामलों में अक्सर देखने को मिलती है।”

1 / 8
Your Score0/ 8
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!