TRENDING TAGS :
Meerut News: लखनऊ में डेरा डाले पूर्व विधायक सत्यवीर त्यागी, विकास के एजेंडे को लेकर की बड़े नेताओं से मुलाकात
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद के किठौर विधानसभा क्षेत्र के विकास की रफ्तार को तेज़ करने की तैयारी में जुटे भाजपा के पूर्व विधायक सत्यवीर त्यागी इन दिनों राजधानी लखनऊ में सक्रिय दिखे।
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद के किठौर विधानसभा क्षेत्र के विकास की रफ्तार को तेज़ करने की तैयारी में जुटे भाजपा के पूर्व विधायक सत्यवीर त्यागी इन दिनों राजधानी लखनऊ में सक्रिय दिखे। शनिवार को उन्होंने नगर विकास और ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा से उनके आवास पर मुलाकात की और किठौर क्षेत्र की ज़मीनी हकीकत पर चर्चा की। बताया जा रहा है कि मुलाकात पूरी तरह ‘विकास केंद्रित’ रही। सत्यवीर त्यागी ने मंत्री जी के सामने सड़क, बिजली, पानी समेत स्थानीय मुद्दों का पूरा ब्योरा रखा। जवाब में मंत्री शर्मा ने भरोसा दिलाया— "जो ज़रूरी है, वो ज़रूर होगा... और प्राथमिकता से होगा।" इस अहम मुलाकात में मेरठ भाजपा जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनेन्द्र पाल सिंह भी मौजूद रहे, जिन्होंने क्षेत्र के मुद्दों को ज़मीनी स्वर दिए।
लेकिन दौरा यहीं नहीं रुका—त्यागी जी ने आगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुख्यमंत्री आवास, 5 कालीदास मार्ग पर भेंट की। यह मुलाकात न सिर्फ आत्मीय रही बल्कि राजनीतिक लिहाज़ से भी बेहद अहम मानी जा रही है। इस दौरान गंगा एक्सप्रेसवे के बिजौली-काशी टोल प्लाजा लिंक को लेकर ग्राम धनौटा, खदावली, खानपुर, खेड़ा आदि के किसानों की पीड़ा मुख्यमंत्री तक पहुंचाई गई। किसानों की ओर से एक लिखित प्रार्थना पत्र भी सौंपा गया।
इसके साथ ही किठौर के कई जर्जर मार्गों के पुनर्निर्माण के लिए भी मुख्यमंत्री से निवेदन किया गया। योगी जी ने भी मामले की गंभीरता को समझते हुए अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। मुलाकात के अंत में पूर्व विधायक सत्यवीर त्यागी ने मुख्यमंत्री को मेरठ के चर्चित लेखक संजीव त्यागी की पुस्तक "#कर्मयोगी" भेंट की, जिसे मुख्यमंत्री ने सराहना के साथ स्वीकार किया। राजनीतिक गलियारों में यह दौरा सिर्फ शिष्टाचार नहीं, बल्कि आने वाले दिनों की रणनीतिक बुनियाद माना जा रहा है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge