Meerut News: मेरठ में अग्निवीर भर्ती घोटाला: फर्जी स्टाम्प और एडमिट कार्ड के साथ दो गिरफ्तार

Meerut News: मेरठ में अग्निवीर भर्ती के मेडिकल चरण में फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। एसटीएफ ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर फर्जी आर्मी स्टाम्प, एडमिट कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं।

Sushil Kumar
Published on: 18 Sept 2025 9:48 PM IST
Meerut News: मेरठ में अग्निवीर भर्ती घोटाला: फर्जी स्टाम्प और एडमिट कार्ड के साथ दो गिरफ्तार
X

Meerut News

Meerut News: अग्निवीर भर्ती परीक्षा में मेडिकल चरण पास कराने के नाम पर अभ्यर्थियों से लाखों की ठगी करने वाले गिरोह का एसटीएफ ने पर्दाफाश कर दिया। गुरुवार को एसटीएफ फील्ड इकाई मेरठ ने मिलिट्री हॉस्पिटल के पास घेराबंदी कर गैंग के दो सदस्यों को रंगे हाथों दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी मेरठ और आसपास के जिलों में युवाओं को सेना में भर्ती का लालच देकर मोटी रकम ऐंठते थे।

एसटीएफ के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों की पहचान नरेश पुत्र जिले सिंह, निवासी बिटा वदा, थाना बुढ़ाना, जिला मुजफ्फरनगर और सचिन पुत्र सुरेशपाल, निवासी कांकरा, थाना शाहपुर, जिला मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है। ये दोनों आरोपी भर्ती प्रक्रिया के मेडिकल चरण को पास कराने का दावा करते थे और इसके एवज में अभ्यर्थियों से मोटी रकम वसूलते थे।छापेमारी के दौरान एसटीएफ ने आरोपियों के पास से दो कूटरचित आर्मी रबर स्टाम्प, दो फर्जी एडमिट कार्ड, एक मार्कशीट, दो हस्तलिखित पेपर जिनमें अभ्यर्थियों के विवरण दर्ज थे, दो मोबाइल फोन, एक ऑल्टो कार और ₹4,000 नगद बरामद किए। बरामद दस्तावेजों से साफ है कि यह गैंग बड़े स्तर पर फर्जीवाड़ा कर रहा था।

एसटीएफ अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में दोनों आरोपियों ने भर्ती रैकेट से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। गिरोह अभ्यर्थियों को भरोसे में लेने के लिए फर्जी स्टाम्प और एडमिट कार्ड दिखाता था और मेडिकल टेस्ट पास कराने के नाम पर लाखों रुपये लेता था। अधिकारियों का कहना है कि इस गैंग के और भी सदस्य फरार हैं, जिनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। साथ ही, जिन अभ्यर्थियों ने इनके जाल में फंसकर पैसे दिए हैं, उनकी भी पहचान की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!