TRENDING TAGS :
Meerut News: मेरठ से दिल्ली तक अब सफर के साथ चार्ज भी, गुलधर और दुहाई स्टेशनों पर शुरू हुई हाई-स्पीड ईवी चार्जिंग सुविधा
Meerut News: एनसीआरटीसी की यह पहल स्वच्छ ऊर्जा और लास्ट माइल कनेक्टिविटी को मजबूती देने की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है।
Meerut News
Meerut News: दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर पर सफर कर रहे इलेक्ट्रिक वाहन चालकों के लिए अच्छी खबर है। अब गुलधर और दुहाई नमो भारत स्टेशनों पर भी अत्याधुनिक फास्ट ई-वाहन चार्जिंग स्टेशन चालू कर दिए गए हैं। इससे पहले यह सुविधा साहिबाबाद स्टेशन पर शुरू की गई थी। इस तरह अब कुल तीन स्टेशन ऐसे हो गए हैं, जहां पर ईवी चार्जिंग की सुविधा मौजूद है।
एनसीआरटीसी की यह पहल स्वच्छ ऊर्जा और लास्ट माइल कनेक्टिविटी को मजबूती देने की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है। दोनों नए चार्जिंग स्टेशनों पर 50 किलोवाट क्षमता की हाई-वोल्टेज यूनिट्स लगाई गई हैं, जो महज 30 मिनट में वाहन को लगभग 80 प्रतिशत तक चार्ज करने में सक्षम हैं। गुलधर स्टेशन पर एक और दुहाई स्टेशन पर दो वाहनों को एक साथ चार्ज किया जा सकता है।इस सुविधा का लाभ ‘इलेक्ट्रीफाई’ (ElectreeFi) मोबाइल ऐप के जरिए उठाया जा सकता है। ऐप के माध्यम से स्लॉट बुकिंग से लेकर भुगतान तक की पूरी प्रक्रिया डिजिटल है। साथ ही वाहन की चार्जिंग स्थिति को रीयल टाइम में ट्रैक करने की भी सुविधा दी गई है।
एनसीआरटीसी ने जानकारी दी कि आने वाले समय में कॉरिडोर के अन्य स्टेशनों पर भी इस तरह की ईवी चार्जिंग सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अलावा संगठन का लक्ष्य है कि कुल ऊर्जा आवश्यकता का 70 प्रतिशत हिस्सा सौर ऊर्जा से पूरा किया जाए। इसके लिए एलिवेटेड स्टेशनों और डिपो पर सोलर प्लांट लगाए जा रहे हैं, जिनसे करीब 11 मेगावाट स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन की योजना है।एनसीआरटीसी की इस पहल से न सिर्फ यात्रियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि आसपास के क्षेत्रों में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने का रुझान भी बढ़ेगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!