TRENDING TAGS :
Meerut News: प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी का वीडियो वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार
Meerut News: एक युवक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अपशब्दों से भरा वीडियो वायरल कर दिया इसके बाद पुलिस एक्शन में आ गई
Meerut News (Social Media image)
Meerut News: सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर माहौल बिगाड़ने की कोशिशें लगातार जारी हैं, और ऐसा ही एक मामला मेरठ के थाना भावनपुर क्षेत्र से सामने आया है। यहाँ एक युवक ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अपशब्दों से भरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
इस शर्मनाक घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। वादी मैनपाल चौहान निवासी रसूलपुर औरंगाबाद ने 10 जुलाई को भावनपुर थाने में तहरीर दी थी। उन्होंने बताया कि इरशाद खान नामक युवक, जो उसी गाँव का रहने वाला है, ने सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल किया है, जिसमें प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के लिए बेहद अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना भावनपुर में आरोपी के खिलाफ मु0अ0सं0 226/25 धारा 352, 353 बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के निर्देश और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सदर देहात के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कुलदीप सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने शनिवार को आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी।
मुखबिर से मिली सटीक सूचना पर पुलिस ने दोपहर करीब 12:05 बजे रसूलपुर औरंगाबाद से आरोपी इरशाद खान (26 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने वीडियो वायरल करने की बात कबूल कर ली है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह, उप निरीक्षक नवीन राठौर और कांस्टेबल विष्णु कुमार शामिल रहे।
पुलिस प्रशासन का कहना है कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक, भड़काऊ या अपमानजनक सामग्री साझा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे मामलों में कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ताकि समाज में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge