Meerut News: मेरठ एयरपोर्ट को लेकर बड़ा कदम, 90 साल की लीज पर एएआई को सौंपेगी यूपी सरकार

Meerut News: मेरठ एयरपोर्ट को एएआई को 90 साल की लीज पर, मात्र ₹1 वार्षिक किराया।

Sushil Kumar
Published on: 3 Sept 2025 4:19 PM IST
Meerut News: मेरठ एयरपोर्ट को लेकर बड़ा कदम, 90 साल की लीज पर एएआई को सौंपेगी यूपी सरकार
X

Meerut News

Meerut News: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए हवाई सफर का सपना अब हकीकत बनने की ओर बढ़ रहा है। लंबे समय से लंबित मेरठ एयरपोर्ट प्रोजेक्ट को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार मौजूदा एयरपोर्ट को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) को 90 साल की लीज पर सौंपेगी। खास बात यह है कि इसके लिए एएआई को मात्र एक रुपये वार्षिक नाममात्र किराया देना होगा।

सूत्रों के अनुसार, राज्य सरकार एयरपोर्ट के साथ ही विस्तार के लिए आवश्यक अतिरिक्त भूमि भी देगी। यह भूमि पूरी तरह निःशुल्क और अतिक्रमण-मुक्त होगी, जिससे प्रोजेक्ट में किसी प्रकार की कानूनी अड़चन न आए। नागरिक उड्डयन मंत्रालय की मंजूरी के बाद यह समझौता लागू होगा।भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेई ने बुधवार को बताया कि इस फैसले से न केवल मेरठ, बल्कि पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विकास को नई गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट के शुरू होने से दिल्ली और एनसीआर का दबाव कम होगा और क्षेत्र के व्यापार, शिक्षा और पर्यटन को जबरदस्त बढ़ावा मिलेगा।

जानकारी के मुताबिक, ड्राफ्ट मास्टर प्लान पहले ही तैयार कर लिया गया है। इसमें एयरपोर्ट के रनवे, टर्मिनल बिल्डिंग और अन्य सुविधाओं के विस्तार की विस्तृत रूपरेखा तय की गई है। अगले चरण में एयरपोर्ट का आधुनिकीकरण और यात्री सेवाओं को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार किया जाएगा।स्थानीय व्यापारियों और उद्योग जगत ने सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया है। उनका कहना है कि यह कदम मेरठ और आसपास के जिलों के लिए आर्थिक गतिविधियों का नया केंद्र साबित होगा। क्षेत्र के लोगों को दिल्ली या लखनऊ के एयरपोर्ट पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा, जिससे समय और खर्च दोनों की बचत होगी।इस फैसले से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में निवेश और रोजगार के नए अवसर पैदा होने की उम्मीद जताई जा रही है।

1 / 9
Your Score0/ 9
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!