Meerut News: मेरठ में मुठभेड़ की गूंज: भैंस चोरी कर भाग रहे शातिर अपराधी दबोचे गए

Meerut News: मेरठ में भैंस चोरी कर भाग रहे शातिर अपराधी पुलिस की गोलियों से घायल, तीसरा साथी भैंस समेत गिरफ्तार

Sushil Kumar
Published on: 31 Oct 2025 11:44 AM IST
Meerut News: मेरठ में मुठभेड़ की गूंज: भैंस चोरी कर भाग रहे शातिर अपराधी दबोचे गए
X

मेरठ में मुठभेड़ की गूंज: भैंस चोरी कर भाग रहे शातिर अपराधी दबोचे गए  (photo: social media )

Meerut News: अपराधियों के हौसले चाहे जितने बुलंद हों, पुलिस की गोलियों से बच पाना आसान नहीं! मेरठ के खरखौदा इलाके में देर रात हुई सनसनीखेज मुठभेड़ में दो कुख्यात पशु चोर गोली लगने से घायल हो गए, जबकि उनका तीसरा साथी चोरी की गई भैंस समेत गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मौके से तमंचे, कारतूस और 11 हजार रुपये कैश बरामद किए हैं।

घटना की शुरुआत रात करीब 12.40 बजे हुई, जब थाना खरखौदा पुलिस ग्राम खन्दावली क्षेत्र में गश्त कर रही थी। तभी रेलवे लाइन की तरफ से तीन संदिग्ध व्यक्ति भैंस के साथ आते दिखाई दिए। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दो बदमाशों को पैर में गोली मारकर धर दबोचा, जबकि तीसरा साथी जंगल में घुसकर भागने की कोशिश में पकड़ा गया।

चोरी की गई भैंस समेत गिरफ्तार किया गया

घायल बदमाशों की पहचान तसब्बर उर्फ बल्लू निवासी किठौर और अनिल उर्फ राजू निवासी परतापुर के रूप में हुई है। दोनों को पुलिस हिरासत में सीएचसी खरखौदा में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। वहीं, उनका साथी इस्लाम उर्फ फम्मन निवासी गाजियाबाद चोरी की गई भैंस समेत गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे 315 बोर, दो खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस, 11 हजार रुपये नकद और चोरी की गई भैंस बरामद की। गिरफ्तार बदमाशों पर धारा 303(2) बीएनएस, 109(1) (पुलिस मुठभेड़), 317/61(2) बीएनएस और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

सबसे खतरनाक नाम है तसब्बर उर्फ बल्लू, जिसका आपराधिक इतिहास पुलिस फाइलों में मोटी किताब जैसा दर्ज है — उस पर 27 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या, डकैती, लूट, गौकशी और गैंगस्टर एक्ट शामिल हैं। उसके साथ पकड़े गए अनिल और इस्लाम पर भी मेरठ, हापुड़ और गाजियाबाद में कई चोरी और हथियारों के केस दर्ज हैं।

इस कार्रवाई का नेतृत्व थाना प्रभारी निरीक्षक धीरज सिंह ने किया। टीम में उपनिरीक्षक सतीश कुमार, संदीप कुमार, जसवीर सिंह, रोहित कुमार, रोहित शर्मा, प्रशांत कुमार और अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, तीनों आरोपी एक संगठित गिरोह के सदस्य हैं जो कई जिलों में रात के अंधेरे में भैंस चोरी कर मोटे दामों पर बेच देते थे। मुठभेड़ के बाद इलाके में देर रात तक अफरा-तफरी मची रही और ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई।

1 / 6
Your Score0/ 6
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!