Meerut News: मेरठ में कांग्रेस का हल्ला बोल, 'वोट चोर-गद्दी छोड़' के नारों से गूंजा बच्चा पार्क

Meerut News: रंजन शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार प्रदर्शन

Sushil Kumar
Published on: 17 Sept 2025 8:49 PM IST
Meerut News: मेरठ में कांग्रेस का हल्ला बोल, वोट चोर-गद्दी छोड़ के नारों से गूंजा बच्चा पार्क
X

Meerut Congress protest

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आक्रोश फूट पड़ा। महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रंजन शर्मा के नेतृत्व में बच्चा पार्क पर सैकड़ों कार्यकर्ता जुटे और ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ के गगनभेदी नारे लगाए। पार्क का माहौल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के जोश और नारों से गूंज उठा।

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि सत्ता में बैठे लोग जनादेश की खुली लूट कर रहे हैं। फर्जी तरीकों से सरकार बनाई गई है और जनता की आवाज को दबाया जा रहा है। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि यह ‘वोट चोरी’ की राजनीति नहीं रुकी, तो कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन को और तेज करेगी।

इस मौके पर रंजन शर्मा ने आक्रामक अंदाज में कहा,

वोट की चोरी जनता के अधिकारों की खुली लूट है। जब तक चोरी करके बनी यह सरकार इस्तीफा नहीं देती, हमारा संघर्ष जारी रहेगा। राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र की रक्षा के लिए हर कीमत पर लड़ाई लड़ेंगे। जनता की आवाज को दबाने वालों को आखिरकार गद्दी छोड़नी ही पड़ेगी।"प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बच्चा पार्क का हर कोना 'लोकतंत्र बचाओ, वोट चोर हटाओ' के नारों से गूंज उठा।

इस विरोध प्रदर्शन में विशाल वशिष्ठ, अवनीश काजला, जाहिद अंसारी, हरिकिशन वर्मा, सलीम खान, धूम सिंह गुर्जर, मतन सिंह डेड़ा, चौधरी समसुद्दीन, डॉ. राजीव गौड़, सलीमुद्दीन शाह, महेंद्र गुर्जर, अनिल अरोड़ा, राकेश मिश्रा, रोहित पाराशर, सुशील सैनी, संजय वर्मा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।कांग्रेस प्रवक्ता हरिकिशन वर्मा ने कहा कि यह सिर्फ शुरुआत है। अगर सरकार ने जनता की आवाज नहीं सुनी, तो आने वाले दिनों में मेरठ की सड़कों पर और बड़ा आंदोलन होगा।

1 / 9
Your Score0/ 9
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!