Meerut News: ट्रांसफार्मर व ट्यूबवेल स्टार्टर चोरी गिरोह का सरगना मुठभेड़ में घायल, पिस्टल व चोरी का सामान बरामद

Meerut News: मेरठ में हस्तिनापुर पुलिस ने ट्रांसफार्मर और ट्यूबवेल स्टार्टर चोरी करने वाले गिरोह के सरगना रवि उर्फ लक्‍कड़ को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया।

Sushil Kumar
Published on: 13 Aug 2025 10:52 AM IST
Meerut News: ट्रांसफार्मर व ट्यूबवेल स्टार्टर चोरी गिरोह का सरगना मुठभेड़ में घायल, पिस्टल व चोरी का सामान बरामद
X

Meerut News

Meerut News: जिले की हस्तिनापुर पुलिस ने बुधवार को एक ऐसी कार्रवाई अंजाम दी, जो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं थी। ट्रांसफार्मर और ट्यूबवेल स्टार्टर चोरी करने वाले कुख्यात गिरोह के सरगना रवि उर्फ लक्‍कड़ को मुठभेड़ में घायल कर दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक,यह वही अपराधी है, जो लंबे समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था और जिसके खिलाफ एक दर्जन से ज्यादा संगीन मुकदमे दर्ज हैं।

अभियुक्त के कब्जे से एक पिस्टल .32 बोर व 03 जिंदा कारतूस व 02 खोखा कारतूस .32 बोर बरामद हुआ तथा अभियुक्त की पीठ पर एक थैला मिला जिसमें उपकरण प्लास, हथौडा, चाभी आदि बरामद हुए। मोटरसाईकिल नम्बर UP 15 DL 2407 चैक करने पर चेचिस नम्बर व मोटरसाईकिल नम्बर भिन्न भिन्न पाया गया। उक्त मोटरसाईकिल थाना सूरजपुर गौतमबुद्धगर से चोरी होना पाया गया।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राकेश कुमार मिश्रा ने बुधवार सुबह मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ महोदय के आदेशानुसार जनपद में अपराधियों की धर पकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एंव क्षेत्राधिकारी मवाना के निर्देशन में थाना हस्तिनापुर पुलिस द्वारा जम्बूदीप नहर पुल पर चैंकिग कर रही थी। चैकिंग के दौरान परीक्षितगढ की तरफ से आ रहे बाइक सवार व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया गया जो रूका नही और बाईक मोडकर वापस भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी की गयी तो अभियुक्त बाइक छोड़कर पुलिस टीम पर फायर करके शनिदेव मंदिर की तरफ जंगल की ओर भागने लगा।

पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ में की गयी जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त बांये पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान रवि उर्फ लक्‍कड़ पुत्र बुद्ध प्रकाश निवासी कुली मानपुर, थाना भावनपुर, मेरठ के रूप में हुई है। वह ट्रांसफार्मर और ट्यूबवेल स्टार्टर चोरी गिरोह का सरगना है और इसके गिरोह के पांच सदस्य पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं। रवि उर्फ लक्‍कड़ लंबे समय से फरार था और उस पर एक दर्जन से अधिक संगीन मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें डकैती, चोरी, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के मामले शामिल हैं।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के अनुसार बरामद मोटरसाइकिल का नंबर और चेसिस नंबर अलग पाए गए, जो थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर से चोरी की गई थी। अभियुक्त को प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी अस्पताल भिजवा दिया गया है। अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।पुलिस टीम में हस्तिनापुर थानाध्यक्ष शशांक द्विवेदी, उ.नि. पुनीत पाण्डेय, उ.नि. संदीप, है.कां. तरुण मलिक, कां. यतेन्द्र शामिल रहे।वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने इस कार्रवाई को अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता बताया है। घायल आरोपी का इलाज कराने के बाद उसे जेल भेजा जाएगा।

1 / 9
Your Score0/ 9
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!