TRENDING TAGS :
Meerut News: मेरठ में छात्र पर फायरिंग करने वाले दो शूटर गिरफ्तार, मुठभेड़ में एक घायल
Meerut News: सुभारती छात्र पर फायरिंग के आरोपी जुनैद और साजिद चौहान पुलिस मुठभेड़ में दबोचे गए, जुनैद पैर में गोली लगने से घायल हुआ।
Meerut News: मेरठ, 8 सितंबर। उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस ने सोमवार को तेज़ी से कार्रवाई करते हुए होटल मैनेजमेंट के छात्र पर फायरिंग करने वाले दो बदमाशों को मात्र छह घंटे में दबोच लिया। पकड़ा गया मुख्य आरोपी जुनैद चौहान पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया। इस दौरान पुलिस ने मौके से दो अवैध तमंचे, कई कारतूस और घटना में प्रयुक्त अपाची बाइक बरामद की।
घटना सुबह उस समय हुई जब फैसल, जो सुभारती यूनिवर्सिटी में होटल मैनेजमेंट का दूसरा वर्ष का छात्र है, घर के पास मौजूद था। अचानक जुनैद चौहान, जो छात्र के जीजा का साला है, अपने साथी के साथ वहां पहुंचा और फैसल पर जानलेवा हमला कर दिया। गोली लगते ही फैसल गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। उसे तुरंत सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ राकेश कुमार मिश्रा के मुताबिक,घटना की जानकारी मिलते ही थाना जानी पुलिस हरकत में आई और पीड़ित के भाई साकिब की तहरीर पर मु0अ0सं0 434/25 धारा 109(1) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। मामला बेहद संवेदनशील होने के कारण एसएसपी ने तत्काल थाना जानी और थाना सरूरपुर पुलिस की संयुक्त टीम को आरोपियों की तलाश में लगाया।
रेलवे ओवरब्रिज पर घिरी बाइक, पुलिस पर फायरिंग
शाम होते-होते पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी भोला रोड रेलवे ओवरब्रिज के रास्ते भागने की फिराक में हैं। पुलिस ने घेराबंदी की, तभी सफेद रंग की अपाची बाइक (UP15EQ5639) पर सवार दो युवक आते दिखाई दिए। पुलिस को देखकर उन्होंने बाइक मोड़ ली और अफजलपुर पावटी की ओर भागने लगे, लेकिन तेज़ी में बाइक फिसल गई। खुद को घिरता देख दोनों बदमाशों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में जुनैद चौहान के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा। उसका साथी साजिद चौहान भागने की कोशिश में नाकाम रहा और पुलिस ने उसे दबोच लिया।
पुरानी रंजिश की आहट
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्राथमिक जांच में मामला पुरानी रंजिश का प्रतीत हो रहा है। घायल आरोपी जुनैद से अस्पताल में पूछताछ की जाएगी। दोनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
इस पूरी कार्रवाई में थाना जानी के एसएचओ महेश राठौर, थाना सरूरपुर के एसओ अजय शुक्ला, उपनिरीक्षक वरूण उपाध्याय, शिव कुमार शर्मा, सचिन यादव, नितिन कुमार, दीपक जायसवाल, विवेक सहित पुलिस कर्मी कपिल, पुष्पेंद्र अत्री, रोहित और अंकुर शामिल रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!