Meerut News: कब्रिस्तान जमीन कब्जे के आरोप में मुखिया गुर्जर गिरफ्तार, अदालत से मिली जमानत

Meerut News: मेरठ में कब्रिस्तान की 500 गज जमीन कब्जाने के आरोप में पथिक सेना प्रमुख मुखिया गुर्जर गिरफ्तार, लेकिन कुछ ही घंटों बाद अदालत से मिली जमानत।

Sushil Kumar
Published on: 25 Aug 2025 10:32 PM IST (Updated on: 25 Aug 2025 10:39 PM IST)
Mukhia Gurjar arrested on Kabristan land grabbing charges, granted bail by court
X

कब्रिस्तान जमीन कब्जे के आरोप में मुखिया गुर्जर गिरफ्तार, अदालत से मिली जमानत (Photo- Newstrack)

Meerut News: पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कुलविंदर सिंह के पिता और पथिक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुखिया गुर्जर को आखिरकार सोमवार को परीक्षितगढ़ पुलिस ने दबोच लिया। गुर्जर पर कब्रिस्तान की 500 गज जमीन पर कब्जा करने का गंभीर आरोप है। हालांकि गिरफ्तारी के कुछ ही घंटों बाद अदालत ने उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, मुखिया गुर्जर (पुत्र मामराज सिंह) मूल रूप से दिल्ली के कृष्णा नगर के रहने वाले हैं और वर्तमान में प्रभात नगर, मेरठ में रह रहे हैं। उन पर आरोप है कि ग्राम आलमगीरपुर बडला (थाना परीक्षितगढ़) में खरीदी गई 700 गज जमीन में सटे हुए कब्रिस्तान की जमीन (खसरा नंबर 1468) को भी मिला लिया और मिट्टी डालकर कब्जा जमा लिया। इस मामले में स्थानीय निवासी मोहम्मद इरशाद की तहरीर पर 6 जून को मुकदमा दर्ज हुआ था।

पुलिस ने बताया कि पहले मामला धारा 329(1)/351(3) बीएनएस में दर्ज हुआ था, लेकिन बाद में जांच में साक्ष्यों के आधार पर धारा 301/302 बीएनएस भी जोड़ी गई। तब से मुखिया गुर्जर वांछित चल रहे थे। सोमवार को दौराला टोल प्लाजा पर चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।

मुखिया गुर्जर का आपराधिक रिकॉर्ड भी लंबा है। उन पर गाजियाबाद, दिल्ली, मेरठ और अमरोहा में आर्म्स एक्ट, रेलवे एक्ट, महामारी एक्ट व विभिन्न धाराओं में दर्जनों मुकदमे चल रहे हैं।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह, राजकुमार सिंह, अजय कुमार शर्मा और अलकेश यादव शामिल रहे।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!