×

Meerut News: कांवड़ियों की सुविधा के लिए नमो भारत ट्रेन की फ्रीक्वेंसी बढ़ी, अब हर 10 मिनट में मिलेगी सेवा

Meerut News: यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) ने ट्रेन की फ्रीक्वेंसी 15 मिनट से घटाकर 10 मिनट कर दी है।

Sushil Kumar
Published on: 10 July 2025 8:54 PM IST
Namo Bharat train frequency increased for convenience of commuters, now every 10 minutes
X

कांवड़ियों की सुविधा के लिए नमो भारत ट्रेन की फ्रीक्वेंसी बढ़ी, अब हर 10 मिनट में मिलेगी सेवा (Photo- Newstrack)

Meerut News: सावन की पावन बेला में कांवड़ यात्रा पूरे जोश और श्रद्धा के साथ जारी है। हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौटने वाले कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए अब नमो भारत ट्रेन (रैपिड रेल) की सेवाओं को और अधिक सुलभ बनाया गया है। यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) ने ट्रेन की फ्रीक्वेंसी 15 मिनट से घटाकर 10 मिनट कर दी है।

11 जुलाई से लागू होगा नया शेड्यूल

NCRTC प्रवक्ता पुनीत वत्स ने जानकारी दी कि 11 जुलाई शुक्रवार से नमो भारत ट्रेन न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक हर 10 मिनट में चलेगी।

यह सुविधा दो चरणों में लागू होगी:

• प्रातः 8:00 से 11:00 बजे तक

• शाम 5:00 से 8:00 बजे तक

यह बदलाव विशेष रूप से कांवड़ यात्रा के समय भीड़ को नियंत्रित करने और सुगम आवागमन के उद्देश्य से किया गया है।

अब तक 1.25 करोड़ यात्रियों को यात्रा का अनुभव

वर्तमान में नमो भारत ट्रेन 55 किलोमीटर के कॉरिडोर पर कुल 11 स्टेशनों के बीच दौड़ रही है।

अब तक यह हाईटेक ट्रेन 1.25 करोड़ से अधिक यात्रियों को सुरक्षित और सुविधाजनक सफर का अनुभव करा चुकी है।

भीड़, ट्रैफिक और सुरक्षा के लिए किए गए विशेष इंतज़ाम

• मेरठ में कांवड़ यात्रा के दौरान भारी वाहनों की एंट्री पर रोक

• स्टेशनों पर ट्रैफिक मार्शल्स की तैनाती

• भीड़भाड़ वाले इलाकों में निर्माण कार्य पर अस्थायी रोक

• स्टेशनों के पास वाहन पार्किंग पर प्रतिबंध

• स्थानीय प्रशासन के सहयोग से श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता

यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

दिल्ली-हरिद्वार हाईवे और मेरठ शहर की सड़कों पर हर साल कांवड़ यात्रा के दौरान भारी दबाव देखने को मिलता है। ऐसे में नमो भारत ट्रेन की बढ़ी हुई फ्रीक्वेंसी मेरठ और उसके आसपास के श्रद्धालुओं को ट्रैफिक जाम से बचाते हुए एक सुरक्षित और तेज विकल्प प्रदान करेगी।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story