TRENDING TAGS :
Meerut: नमो भारत यात्रियों की सुरक्षा पुख्ता, साहिबाबाद-गाजियाबाद स्टेशनों पर पुलिस चौकियां शुरू
Meerut: एनसीआरटीसी ने दो स्टेशनों पर पुलिस चौकियां सौंपी, हर स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था होगी मजबूत
साहिबाबाद-गाजियाबाद स्टेशनों पर पुलिस चौकियां शुरू (photo: social media )
Meerut News: दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर पर सफर करने वाले नमो भारत यात्रियों के लिए सुरक्षा इंतजामों को और मजबूत किया गया है। एनसीआरटीसी ने सोमवार को साहिबाबाद और गाजियाबाद नमो भारत स्टेशनों के पास बनी पुलिस चौकियों का उद्घाटन कर इन्हें उत्तर प्रदेश पुलिस को औपचारिक रूप से सौंप दिया। अधिकारियों का कहना है कि कॉरिडोर के हर स्टेशन पर ऐसी चौकियां स्थापित की जाएंगी, ताकि यात्रियों की सुरक्षा में किसी तरह की कमी न रहे।
जानकारी के मुताबिक, राज्य सरकार ने नमो भारत कॉरिडोर के लिए दो विशेष थानों को भी मंजूरी दी है। इनमें एक गाजियाबाद कमिश्नरेट और दूसरा मेरठ जनपद में बनाया जाएगा। इन थानों का निर्माण कार्य चल रहा है और स्टेशनों की चौकियां इन्हीं के अंतर्गत कार्य करेंगी। साहिबाबाद स्टेशन पर पुलिस चौकी गेट नंबर-2 के पास बनाई गई है, जो फिलहाल थाना लिंक रोड और ट्रांस हिंडन क्षेत्र में आती है। यहां ट्रेन या स्टेशन से जुड़ी घटनाओं की शिकायत दर्ज कराई जा सकेगी। भविष्य में यह चौकी केवल नमो भारत कॉरिडोर से जुड़े मामलों की ही देखरेख करेगी। वहीं, गाजियाबाद स्टेशन पर बनी पुलिस चौकी नगर (गाजियाबाद) जोन के अधीन है।
सुरक्षा को लेकर लगातार ठोस कदम उठाए जा रहे
एनसीआरटीसी का दावा है कि सुरक्षा को लेकर लगातार ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। सभी स्टेशनों और ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी 24 घंटे केंद्रीय सुरक्षा कंट्रोल से निगरानी की जाती है। स्टेशनों पर यात्रियों की एंट्री मल्टी ज़ोन डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद ही होती है। इसके अलावा हर स्टेशन पर पुलिस रूम भी मौजूद है, मगर अब पुलिस चौकियों की स्थापना से न केवल निगरानी तंत्र और मजबूत होगा बल्कि यात्रियों को शिकायत दर्ज कराने के लिए भी सुविधाजनक व्यवस्था मिलेगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!