Meerut News: काम दिलाने के बहाने बुलाकर युवक की हत्या, आरोपी ज़ाकिर गिरफ्तार

Meerut News: पुलिस की त्वरित जांच और सक्रियता के चलते वारदात का पर्दाफाश हो गया और मुख्य आरोपी ज़ाकिर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Sushil Kumar
Published on: 23 July 2025 10:13 PM IST (Updated on: 23 July 2025 10:23 PM IST)
Meerut News: काम दिलाने के बहाने बुलाकर युवक की हत्या, आरोपी ज़ाकिर गिरफ्तार
X

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ के परीक्षितगढ़ इलाके में एक सनसनीखेज हत्या का खुलासा हुआ है। एक युवक को टाइल्स का काम दिलाने का झांसा देकर बुलाया गया, फिर उसे एक किराए के मकान में बंधक बनाकर गला घोंटकर हत्या कर दी गई। अपराधियों ने सबूत मिटाने के इरादे से शव को नहर में फेंक दिया। हालांकि, पुलिस की त्वरित जांच और सक्रियता के चलते वारदात का पर्दाफाश हो गया और मुख्य आरोपी ज़ाकिर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह बड़ी सफलता परीक्षितगढ़ पुलिस को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत मिली है। गिरफ्तार आरोपी ज़ाकिर पुत्र धसीटू, निवासी मैनापुठ्ठी, थाना सरधना ने पुलिस पूछताछ में पूरी साजिश का खुलासा कर दिया।

ज़ाकिर ने कबूल किया कि उसने अपने साथियों रिहान उर्फ गोलू, जान मोहम्मद उर्फ जानू (जो उसका जीजा है), साबिर, आसिफ टोंटा और 'पंडित' नामक व्यक्ति के साथ मिलकर आस मोहम्मद उर्फ आशू और मोहसिन को नागर कॉलोनी स्थित एक मकान में बुलाया था। उनका मकसद पैसे की उगाही करना था। जब आशू ने पैसे देने से इनकार कर दिया, तो सभी ने मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया और शव को आसिफाबाद गेसूपुर नहर में फेंक दिया। इस बीच, मोहसिन किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकला।

जांच के दौरान, आरोपी की निशानदेही पर मोहसिन की मोटरसाइकिल (UP15 EQ 4376), जिसका इस्तेमाल घटना में किया गया था, को भी नहर से बरामद कर लिया गया है।

फरार चल रहे अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश

इस खुलासे में थाना प्रभारी संजय द्विवेदी, उपनिरीक्षक भूपेन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल दिनेश तेवतिया और कांस्टेबल पवन कुमार की अहम भूमिका रही। पुलिस अब इस हत्याकांड में फरार चल रहे अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।

हत्या की इस सनसनीखेज घटना ने क्षेत्र में दहशत फैला दी है, वहीं पुलिस की तत्पर कार्रवाई को लेकर आम जनता ने राहत की सांस ली है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!