TRENDING TAGS :
Meerut News: रालोद की प्रदेश कार्यसमिति बैठक संपन्न : पंचायत चुनाव को लेकर रालोद में शुरू हुआ मंथन
Meerut News: रालोद ने पंचायत चुनाव को लेकर रणनीति बनाई, गांधी जयंती से एकता यात्रा होगी शुरू।
Meerut News
Meerut News: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव और संगठन विस्तार की रणनीति को लेकर राष्ट्रीय लोकदल ने बड़ा दांव खेला है। लखनऊ में हुई दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में पार्टी ने साफ कर दिया कि आने वाले पंचायत चुनाव को वह 2027 के विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल मान रही है। कार्यकर्ताओं को संदेश दिया गया कि गांव-गांव जाकर संगठन की जड़ें मज़बूत करनी होंगी, क्योंकि किसानों और मजदूरों की पार्टी होने के नाते रालोद की ताक़त जड़ों से ही आती है।
बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए पूर्व प्रदेश महासचिव(संगठन)/प्रदेश प्रवक्ता राष्ट्रीय लोकदल(अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ)आतिर रिज़वी ने बताया कि बैठक में तय हुआ कि प्रत्येक जिले में पाँच सदस्यीय समिति गठित होगी, जो पंचायत चुनाव में उम्मीदवारों का चयन करेगी। संगठन महासचिव त्रिलोक त्यागी ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे पूरी ताक़त से मैदान में उतरें। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव ही रालोद की असली पहचान और भविष्य की दिशा तय करेंगे।
बैठक में यह भी बड़ा निर्णय लिया गया कि रालोद 2 अक्टूबर गांधी जयंती से 31 अक्टूबर सरदार पटेल जयंती तक ‘एकता यात्रा’ निकालेगा। इसकी शुरुआत अलीगढ़ से होगी और समापन बस्ती में। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह सभी महत्वपूर्ण यात्राओं और सम्मेलनों में मौजूद रहेंगे। पार्टी ने ऐलान किया कि उत्तर प्रदेश के साथ-साथ उड़ीसा, हरियाणा और राजस्थान में भी सम्मेलन आयोजित होंगे।
प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने सदस्यता अभियान का खाका रखते हुए कहा कि 14 अप्रैल से शुरू हुई मुहिम 31 अक्टूबर तक चलेगी। लक्ष्य रखा गया है कि पांच करोड़ नए सदस्य बनाए जाएं। संगठन में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर भी खास जोर दिया गया।बैठक में मेरठ से संगीता दोहरे, मतलूब गौड़ और कर्नल ब्रह्मपाल सिंह तोमर समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यसमिति के मंच से संदेश साफ था कि रालोद अब गांव-गांव पैठ बनाने और बड़े चुनावी मुकाबले की तैयारी में जुट गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!