TRENDING TAGS :
Meerut News: हरियाणा में बढ़े गन्ना मूल्य से भड़के यूपी के किसान, भाकियू ने भरी हुंकार
Meerut News: हरियाणा में गन्ने का मूल्य ₹415 प्रति क्विंटल होने पर यूपी के किसानों में आक्रोश, भाकियू ने मेरठ में गोष्ठियों की शुरुआत की और सरकार को आंदोलन की चेतावनी दी।
Meerut News
Meerut News: हरियाणा सरकार द्वारा दिवाली के दिन गन्ने का समर्थन मूल्य ₹415 प्रति क्विंटल घोषित किए जाने के बाद उत्तर प्रदेश के किसानों में रोष फैल गया है। किसान नेताओं ने इसे प्रदेश सरकार की उपेक्षा करार देते हुए कहा कि जब पड़ोसी राज्य हरियाणा अपने किसानों को तोहफा दे सकता है, तो यूपी सरकार क्यों पीछे रह गई। इसी नाराजगी को लेकर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) मेरठ इकाई ने जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में गन्ना किसान गोष्ठियों की शुरुआत की है।
जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने मंगलवार को जटपुरा, डूंगर और लौहहड़ा गांवों में किसान गोष्ठियां कीं। इन बैठकों में बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए। चौधरी ने कहा कि हरियाणा के मुकाबले यूपी के किसान लगातार नुकसान में हैं। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि अगर गन्ने का भाव जल्द नहीं बढ़ाया गया, तो किसान सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे। उन्होंने कहा, “अब चुप नहीं बैठेंगे, गन्ना मूल्य बढ़वाकर रहेंगे। रेल रोको और हाइवे जाम जैसे आंदोलन करने को भी किसान तैयार हैं।”बैठकों के दौरान भाकियू जिलाध्यक्ष ने संगठन विस्तार करते हुए कई ग्रामों में नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की और ग्रामवासियों से किसान हित के मुद्दों पर एकजुट रहने का आह्वान किया। किसानों ने गन्ना मूल्य के साथ-साथ आवारा पशुओं की समस्या को भी प्रमुख मुद्दा बताया।
अनुराग चौधरी ने कहा कि मेरठ जिले में जल्द ही एक बड़ी गन्ना किसान गोष्ठी आयोजित की जाएगी, जिसमें जिलेभर के किसान शामिल होंगे और आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों के साथ अब अन्य फसलों के किसान भी इस आंदोलन में शामिल होंगे ताकि सरकार पर दबाव बनाया जा सके।इस मौके पर विनेश प्रधान, धीरज, रामपाल, मोनू टिकरी, देशपाल, अजय, बबलू, बंटू, बिट्टू, ओमपाल, नीरज, मनोज, सुनील, सत्ते, सचिन, सुखपाल, ब्रजवीर, विकास, रजत, हरबीर समेत बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे। किसानों ने संकल्प लिया कि गन्ने का दाम बढ़ाने तक आंदोलन जारी रहेगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



