Meerut News : मेरठ जाकिर कॉलोनी में शराब पार्टी विवाद में टीटी की हत्या, पांच आरोपी गिरफ्तार

Meerut News : मेरठ की जाकिर कॉलोनी में शराब पार्टी विवाद में हुई टीटी हत्या का खुलासा, पांच आरोपी गिरफ्तार, ईंट-पत्थर बरामद

Sushil Kumar
Published on: 6 Nov 2025 2:53 PM IST
Meerut News : मेरठ जाकिर कॉलोनी में शराब पार्टी विवाद में टीटी की हत्या, पांच आरोपी गिरफ्तार
X

 Meerut Zakir Colony Murder Case ( Image From Social Media )

Meerut News : उत्तर प्रदेश के मेरठ की जाकिर कॉलोनी में हुए टीटी हत्याकांड ने जिस तरह पूरे इलाके में सन्नाटा बिखेर दिया था, आखिरकार उसके पीछे की पूरी कहानी पुलिस ने उजागर कर दी है। थाना लोहियानगर पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में उन पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिन्होंने मामूली कहासुनी के चलते अपने ही जानकार आकिल उर्फ टीटी की बेरहमी से हत्या कर दी थी।

जांच में सामने आया कि यह हत्या किसी गैंगवार या पुरानी रंजिश का नतीजा नहीं, बल्कि शराब पीने के दौरान हुई तकरार का खौफनाक थी। हरी के खेत में बैठे इन युवकों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि गुस्से में पांचों ने ईंट और पत्थरों से आकिल पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। टीटी मौके पर ही दम तोड़ गया और आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।

वारदात का खुलासा तब हुआ जब 6 नवम्बर की रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि घटना में शामिल युवक बाजौट अंडरपास के पास छिपे हैं। लोहियानगर पुलिस और स्वाट टीम ने घेराबंदी कर अरशद, आकिब उर्फ नौला, फैज, सादिक और अमन को मौके से दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों ने घटना कबूल करते हुए हत्या में प्रयुक्त ईंट और पत्थरों के टुकड़े भी दिखाए, जिन्हें पुलिस ने कब्जे में ले लिया।

इस केस का दिलचस्प पहलू यह भी रहा कि प्रारंभिक तहरीर में जिन चार लोगों को आरोपी बताया गया था, उनकी नामजदगी विवेचना में गलत साबित हुई। पुलिस के मुताबिक पुराने नाम किसकी ओर इशारा कर रहे थे, इसकी भी जांच की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी किसी गैंगस्टर से कम नहीं

अमन पर हत्या के प्रयास, अवैध हथियार व बीएनएस की कई धाराओं के मामले दर्ज हैं।आकिब पर लूट और अन्य संगीन मामले।वहीं बाकी तीनों पर भी टीटी हत्याकांड में शामिल होने के अलावा कई आरोप हैं।पुलिस टीम ने इस पूरे ऑपरेशन को बेहद गोपनीयता से अंजाम दिया। थाना प्रभारी योगेश चंद्र के नेतृत्व में लोहियानगर पुलिस और स्वाट टीम के कई जवानों ने रातभर इलाके में दबिश दी।इस मामले के उजागर होने के बाद क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है।

पुलिस का कहना है कि अब यह भी जांच की जा रही है कि आरोपियों ने हत्या के बाद किन लोगों से संपर्क किया और घटना छिपाने की क्या-क्या कोशिशें कीं।वारदात भले ही एक निजी विवाद से उपजी हो, लेकिन इसका दर्दनाक अंजाम पूरे क्षेत्र को झकझोर गया है। पुलिस का दावा है कि इस केस में अब कोई कड़ी बाकी नहीं छूटी।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!