Mirzapur News: रोड किनारे हैंडपंप से टकराकर मकान में घुसी स्कॉर्पियो, एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

Mirzapur News: चुनार थाना क्षेत्र के जमुई रेलवे पुल के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो सड़क किनारे बने हैंडपंप को तोड़ते हुए एक मकान में घुस गई।

Brijendra Dubey
Published on: 24 July 2025 2:18 PM IST
Mirzapur News: रोड किनारे हैंडपंप से टकराकर मकान में घुसी स्कॉर्पियो, एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
X

Mirzapur accident

Mirzapur News: मिर्जापुर, यूपी – चुनार थाना क्षेत्र के जमुई रेलवे पुल के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो सड़क किनारे बने हैंडपंप को तोड़ते हुए एक मकान में घुस गई। हादसे में मकान के पास कार्य कर रहे मंगल जायसवाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे के बाद ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। मृतक के परिजनों ने आर्थिक मदद की मांग की और सरकार से मुआवजे की अपील की। सूचना मिलते ही एसडीएम और क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर जाम खुलवाया।

स्कॉर्पियो चालक फरार, मालिक पर हो रही कानूनी कार्रवाई

स्कॉर्पियो चालक हादसे के तुरंत बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने स्कॉर्पियो को कब्जे में लेकर उसके मालिक को थाने बुलाया है। चुनार के एसडीएम ने बताया कि वाहन मालिक के खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि शासन स्तर से जो भी मुआवजा बनता है, वह पीड़ित परिवार को दिलवाया जाएगा।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!