TRENDING TAGS :
Moradabad News: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की अपील, मुस्लिम क्षेत्रों में वक्फ के विरोध में बिजली गुल के बाद प्रदर्शन
Moradabad News: एआईएमआईएम के महानगर अध्यक्ष वकी रशीद एडवोकेट ने कहा कि वे शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध जारी रखेंगे और पर्सनल लॉ बोर्ड के साथ खड़े रहेंगे।
मुस्लिम क्षेत्रों में वक्फ के विरोध में बिजली गुल के बाद प्रदर्शन (photo: social media )
Moradabad News: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने 30 अप्रैल 2025 को रात 9 बजे से 9:15 तक वक्फ एक्ट के विरोध में बिजली गुल करने की अपील की थी, जिसका समर्थन एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी किया। मुरादाबाद में लोगों ने इस अपील का पालन करते हुए अपने घरों, दुकानों और प्रतिष्ठानों की लाइटें बंद रखीं। एआईएमआईएम के महानगर अध्यक्ष वकी रशीद एडवोकेट ने कहा कि वे शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध जारी रखेंगे और पर्सनल लॉ बोर्ड के साथ खड़े रहेंगे।
इस मौके पर पश्चिम प्रदेश अध्यक्ष यूथ एहतेशाम मंसूरी, प्रदेश सचिव ज़की राईनी, महानगर उपाध्यक्ष वाहजुद्दीन, महानगर महासचिव अहमद अली, जुनैद खान अबु बकर अंसारी सैय्यद अक़दस अली आदि सहित भारी संख्या मे लोग मौजूद रहे।
पूरे देश में बिजली बंद रखने की अपील
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने 10 अप्रैल से देशभर में वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ आंदोलन शुरू किया था। इसके तहत विभिन्न शहरों में जन सभाएं, जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन और कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में 30 अप्रैल को रात 9 बजे से पूरे देश में बिजली बंद रखने की अपील की गई थी, जिसका उद्देश्य इस बिल के प्रति लोगों का ध्यान आकर्षित करना था।
वक्फ कानून में प्रस्तावित बदलाव
वक्फ कानून में प्रस्तावित बदलावों को लेकर मुस्लिम समाज में विवाद है। केंद्र सरकार द्वारा वक्फ अधिनियम में संशोधन प्रस्तावित हैं, जिसका उद्देश्य वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में पारदर्शिता और कुशलता लाना है। मुस्लिम समाज का दावा है कि इन बदलावों से वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर सरकारी नियंत्रण बढ़ेगा और समुदाय की धार्मिक संस्थाओं की स्वायत्तता पर असर पड़ेगा।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge