×

Moradabad News: मुरादाबाद किसान की हत्या का मामला, मृतक के बेटे ने सपा प्रतिनिधिमंडल को मिलने से किया मना

Moradabad News: मझोला थाना क्षेत्र में विगत दिनों एक किसान की हत्या कर दी गई थी। जिसका आरोप बीजेपी के दो पार्षद और पूर्व पार्षद पर लगा है। आज बुधवार को उसी प्रकरण में सपा का एक 9 सदस्य प्रतिनिधिमंडल को किसान के मिलने जान था।

Sudhir Goyal
Published on: 4 Jun 2025 12:35 PM IST (Updated on: 4 Jun 2025 12:35 PM IST)
Moradabad News: मुरादाबाद किसान की हत्या का मामला, मृतक के बेटे ने सपा प्रतिनिधिमंडल को मिलने से किया मना
X

Moradabad News

Moradabad News: मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में विगत दिनों एक किसान की हत्या कर दी गई थी। जिसका आरोप बीजेपी के दो पार्षद और पूर्व पार्षद पर लगा है। आज बुधवार को उसी प्रकरण में सपा का एक 9 सदस्य प्रतिनिधिमंडल को किसान के मिलने जान था। जिसे मृतक किसान के बेटे ने वीडियो संदेश जारी कर मिलने से इनकार कर दिया। मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश ने मुरादाबाद के लाइनपार की कॉलोनी मझोला लाइनपार निवासी भूप किशोर सैनी उर्फ पप्पू की दबंग व्यक्तियों द्वारा हत्या का संज्ञान लेते हुए शोकाकुल परिवार से मिलने के लिए अपनी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल मृतक के घर भेजने का आदेश जारी किया था।

सपा प्रतिनिधिमंडल बुधवार को भूप सिंह घर पहुंचना था। इससे पहले ही मृतक के बेटों ने एक वीडियो जारी कर सपा के प्रतिनिधिमंडल से मिलने को इनकार कर दिया है। प्रतिनिधिमंडल को अपनी रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय में प्रस्तुत करनी थी । प्रतिनिधि मण्डल में जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव, सांसद देवेश शाक्य ,सांसद नीरज मौर्या, विधायक राम अवतार सैनी,प्रदेश सचिव, समाजवादी पार्टी उ.प्र. जयपाल सिंह सैनी ,पूर्व विधायक यूसुफ अंसारी,विशेष आमंत्रित सदस्य, समाजवादी पार्टी, उ.प्र. बच्ची सिंह सैनी,महानगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी इकबाल अंसारी,विधान सभा अध्यक्ष, मुरादाबाद नगर कमरूजमा सैफी,नेता समाजवादी पार्टी, लाखन सिंह सैनी, जिला उपाध्यक्ष, समाजवादी पार्टी वेद प्रकाश सैनी आदि शामिल थे।

ये था पूरा मामला

मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र में एक खाली प्लाट एक शव लटका हुआ था जिसके पैर जमीन पर लगे हुए थे। शर्त के बटन खुले थे लाश की पहचान क्षेत्र वासियों ने श्री राम नगर कालोनी निवासी भूपर सिंह सैनी के रूप में की परिवाल ने शव देख कर चीख पुकार मच गई। पुलिस को मृतक के बेटे ने 2 भाजपा पार्षद1पूर्व पार्षद सहित 4अन्य के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट करी है।पुलिस ने किसान भूप सिंह के शव को गेट से उतर कर पत्मार्टम के लिए भेज दिया था। घटना स्थल को दिल कर दिया गया तथा सबूत जुटा कर लेब भेज दिए गए हे आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले का रहे हैं। किसान भूप सिंह की मृत्यु की खबर के बाद से किसान का पूरा परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।

जिस प्लाट पर विवाद था उसी के गेट पर लटकी हुई थी मृतक की लाश

रामनगर कालोनी में भूप किशोर सैनी उर्फ पप्पू 50साल अपने परिवार के साथ रहते थे पास में ही उनकी कुछ जमीन थी जिस पर वो खेती कर जीवन यापन करते थे। मृतक भूप सिंह के बेटे सुरज सेनी ने बताया कि परिवार के ही एक व्यक्ति ने 2005में हमारेघर के पास वाला प्लाट विनीत शर्मा ओर उनकी बहन राजेन्द्र बेच दिया था। प्लाट की रजिस्ट्री में। हद बंदी हो गई थी बेचे हुए प्लाट का रास्ता दक्षिण दिशा में था। परन्तु विनीत शर्मा ओर उनकी टीचर बहन राजेन्द्री शर्मा अब 20वर्ष के बाद प्लॉट का रास्ता हमारे खेत में खोलने लगे भाजपा नेताओं के दबाब में ओर पुलिस की उपस्थिति में जबरन इस प्लाट का गेट हमारे खेत में खोल दिया गया था। इसी विवादित गेट पर सुबह मेरे पिता भूप सिंह सैनी की लाश लटकी मिली ।

बीजेपी पार्षदों ने खुलवाया था गेट

मृतक के बेटे सुरज ने आरोप लगाते हुए कहा कि 18,में को विनीत शर्मा ओर उसकी बहन टीचर राजेंद्र देवी अपने दो बेटे पिंटू ओर बबलू के साथ आई और जबरन उनके खेत की साइट की दीवार तोड़ कर गेट लगा लिया था।उनके साथ क्षेत्र के वार्ड 29के भाजपा पार्षद राहुल देव वरुण ओर बर्ड 28 प्रकाश नगर के पार्षद राजेश गुप्ता ओर पूर्व भाजपा के नामित पार्षद दिनेश सिसोदिया ने दबंगी के साथ गेट लगवा दिया।

पुलिस भाजपा पार्षद के सामने नतमस्तक रही मृतक के बेटे सुरज ने कहा कि हमने इसकी शिकायत 18 मई को जब पुलिस से फोन पर की तब पुलिस घटना स्थल पर आई और भाजपा पार्षद के सामने मूक दर्शक बनी खड़ी रहीऔर उल्टे हमे ही डराते फटकारते रहे। उसके बाद तीनों पार्षद धमकी देते हुए चले गए। पार्षदों और प्लाट के खरीदार ने धमकी दी कि अगर किसी ने गेट को हटाया या तोड़ा तो उसकी लाश इसी गेट पर टांग देंगे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story