Moradabad News: मुरादाबाद होटल आग: बच्चों को बचाते हुए दादी की मौत, मालिक फंसा आर्थिक संकट में

Moradabad News: मुरादाबाद के होटल आग हादसे में बच्चों को बचाने गई दादी की मौत, अंतिम संस्कार के लिए पैसे भी नहीं बचे।

Sudhir Goyal
Published on: 28 Oct 2025 11:08 AM IST (Updated on: 28 Oct 2025 12:13 PM IST)
Moradabad News: मुरादाबाद होटल आग: बच्चों को बचाते हुए दादी की मौत, मालिक फंसा आर्थिक संकट में
X

कैंटीन के अंदर शॉर्ट सर्किट के कारण लगी भीषण आग  (photo: social media ) 

Moradabad News: मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र के हाइवे स्थित प्रेम वंडर लैंड के समीप बने परी रेस्टोरेंट के मालिक प्रदीप श्रीवास्तव बताते हैं कि मेरे पास अब अपनी मां के अंतिम संस्कार तक के पैसे नहीं बचे। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए हुए बताया कि बराबर के क्लार्क होटल में हो रही 26 तारीख की रात को आतिश बाजी से एक चिंगारी हमारे रेस्टोरेंट पर गिरी और देखते ही देखते पूरे घर में आग लग गई। आस पास के लोग भी आग बुझने में लग गए परन्तु आग बहुत गहरी थी।

घर की दूसरी मंजिल पर कुछ बच्चे फंसे हुए थे, माँ उन्हें बचाने गयी और बचाने में सफल भी रही परन्तु आखिरी समय पर वह फंस गई , उन्होंने अपने प्राण त्याग दिए। आज मेरे पास उनके अंतिम संस्कार करने के लिए भी पैसा नहीं बचे। ये बोलते हुए होटल संचालक प्रदीप श्रीवास्तव फफक कर रो पड़े।


पूरा मामला

जनपद मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के रामपुर रोड पर परी होटल एंड रेस्टोरेंट में देर रात लगी आग को दमकल विभाग ने तीन घंटे में पाया काबू। अचानक लगी आग से क्षेत्र मे हड़कंप मच गया। अभी आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है।

मुरादाबाद रामपुर रोड पर स्थित प्रेम वंडर लेंड पुल के नीचे बने परी होटल एंड रेस्टोरेंट में रविवार की देर रात अचानक आग लग गई। आग लगने से होटल में अफरा-तफरी मच गई और आसपास के इलाके में भी अफरा तफरी का माहौल बन गया। आग की लपटें उठती देख लोग भारी संख्या में जमा हो गए और खुद ही आग बुझाने का प्रयास करने लगे। 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

1 / 7
Your Score0/ 7
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!