TRENDING TAGS :
Moradabad News: कोर्ट मैरिज के बाद लुटेरी दुल्हन हाईवे पर भागी, पुलिस ने पकड़ा
Moradabad News: मुरादाबाद मुंडापांडे क्षेत्र में कोर्ट मैरिज कराई गई दुल्हन पूजा कौर बीच हाईवे पर भागी, भीड़ जुटी, पुलिस ने दुल्हन और बिचौलिया को हिरासत में लिया।
Moradabad News
Moradabad News: जनपद मुरादाबाद के मुंढापांडे थाना क्षेत्र के दिल्ली लखनऊ हाईवे गणेश घाट चौराहा कार बाजार के सामने उस समय चौराहे वासी और यात्रियों की भीड़ इकट्ठा हो गई जब विजेंद्र सिंह पुत्र भूप सिंह ग्राम मुंडला थाना छजलैट निवासी रुद्रपुर कोर्ट से पूजा कौर के साथ कोर्ट मैरिज कर अपने घर बोलेरो कार से ले जा रहा था तभी दुल्हन पूजा कौर और उसकी साथी बिचोलिया मंजू ने फोर व्हीलर कार को बीच हाईवे पर ही टॉयलेट के बहाने से रुकवा कर खिड़की से कूद कर गणेश घाट से बना रहे नए बाईपास की तरफ को भागना शुरू कर दिया।
तभी बिचोलिया अनुज सिंह ने दुल्हन की बिचोलिया को पकड़ लिया और दोनों महिलाएं लड़के पक्ष के बिचोलिया अनुज सिंह के साथ मारपीट करने लगी तभी कार सवार और साथी पहुंचे और दोनों को पकड़ कर हाईवे पर खड़ी कार के पास लेकर आए और पूरी वारदात की सूचना डायल 112 पुलिस को अनुज सिंह ने दी।
डायल 112 मौके पर पहुंची और दुल्हन पूजा कौर और बिचोलिया मंजू को हिरासत में लेकर थाने पहुंची और दोनों महिलाओं से पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है लेकिन दोनों महिलाएं ऐड्रेस और पूरे प्रकरण को सही ढंग से नहीं बता पा रही हैं। वहीं बिचोलिया अनुज सिंह ने मीडिया के सामने जानकारी देते हुए बताया है कि पूजा कोर को इसके साथी एक बिचोलिया मंजू ने ₹100000 में कोर्ट मैरिज कर शादी करने के लिए तैयार किया जिसमें रुद्रपुर कोर्ट से हम लोग कोर्ट मैरिज कर घर दुल्हन और उसके साथी बिचोलिया को घर ले जा रहे थे और मुंढापांडे दिल्ली लखनऊ हाईवे गणेश घाट के पास पहुंचे ही थे तभी दोनों महिलाएं टॉयलेट के बहाने से कार से कूद गई और भागने लगी तभी कड़ी मशक्कत के बाद दोनों महिलाओं को पकड़ लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।
थाने में दोनों महिलाओं से पूछताछ की जा रही है लेकिन दोनों महिलाएं पता और पूरा मामला बताने में कतरा रही है फिलहाल पुलिस उनसे गहनता से पूछताछ कर रही है और आगे की जो जांच पड़ताल है पुलिस द्वारा की जा रही है अनुज सिंह का कहना है कि दोनों महिलाएं कोर्ट मैरिज के नाम पर ठगी करती हैं और लगता है इन महिलाओं का यही बिजनेस और कारोबार है जिससे यह लुटेरी दुल्हन और गलत व्यवहार की महिलाएं लग रही हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!