TRENDING TAGS :
Moradabad News: Shaadi.com पर NRI पति की तलाश कर रही महिला से 94 लाख की ठगी, युवती गिरफ्तार
Moradabad News: मुरादाबाद में शादी डॉट कॉम पर NRI पति की तलाश कर रही महिला से 94 लाख की ठगी हुई। फर्जी कस्टम अधिकारी बनकर युवती गिरफ्तार।
Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक महिला को शादी डॉट कॉम पर एनआरआई पति की तलाश करना महंगा पड़ गया। धोखेबाजों ने उसे प्यार और भरोसे का झांसा देकर करीब ₹94.78 लाख की ठगी कर ली। ठगों ने अमेरिका से महंगा पार्सल भेजने का दावा किया और कस्टम शुल्क, टैक्स और अन्य झूठे आरोपों के नाम पर महिला से किश्तों में पैसे वसूले।
इस मामले में मुरादाबाद साइबर क्राइम थाना पुलिस ने दिल्ली के उत्तम नगर निवासी कोनसम सुनीता को गिरफ्तार किया है, जो खुद को फर्जी कस्टम अधिकारी बताकर महिला से रकम ऐंठ रही थी। सुनीता मूल रूप से मणिपुर के चंदेल जिले की रहने वाली है। उसके पास से पुलिस ने ₹20,570 नकद, एक लैपटॉप, 8 मोबाइल फोन, 9 एटीएम कार्ड, 6 सिम कार्ड और बैंक चेकबुक-पासबुक बरामद किए हैं।
महिला से लाखों रुपये वसूले
पुलिस अधीक्षक (यातायात एवं साइबर क्राइम नोडल अधिकारी) सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि पीड़िता की शादी डॉट कॉम पर एक युवक से पहचान हुई, जिसने खुद को ‘आरव सिंह’ बताया और अमेरिका से महंगा पार्सल भेजने की बात कही। बाद में अलग-अलग नंबरों से कॉल कर सुनीता खुद को कस्टम अधिकारी बताकर पार्सल में सोना और कीमती सामान होने का झांसा देती रही और मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने की धमकी देकर महिला से लाखों रुपये वसूले।
पूछताछ में सुनीता ने बताया कि वह दिल्ली में काम की तलाश में एक युवक के संपर्क में आई थी, जिसने उसे साइबर फ्रॉड में शामिल किया। उसका मुख्य काम बैंक खाते उपलब्ध कराना और खुद को कस्टम अधिकारी बताकर पीड़ितों से पैसे ठगना था, जबकि पैसे की निकासी और आगे भेजने का काम गिरोह के अन्य सदस्य करते थे। गिरफ्तार युवती पर दिल्ली के बुध विहार और चाणक्यपुरी थानों में भी मुकदमे दर्ज हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!