Moradabad News: भाजपा ने विभाजन विभीषिका दिवस मनाया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2021 को घोषणा की 14 अगस्त विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाएगा ताकि राष्ट्र उन पीड़ितों को श्रद्धांजलि दे।

Sudhir Goyal
Published on: 14 Aug 2025 8:04 PM IST
Moradabad News
X

Moradabad News(image from Social Media)

Moradabad News: मुरादाबाद में बीजेपी के जिला एवं महानगर कार्यालय पर विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का समापन हुआ। मुख्य अतिथि राजेंद्र अग्रवाल पूर्व सांसद मेरठ ने कहा कि 1947 में भारत के विभाजन के कारण इतिहास में सबसे बड़ा विस्थापन हुआ जिसमें डेढ़ करोड़ से अधिक लोग अपने पुश्तैनी घर बार-बार छोड़ने पर मजबूर हुए अनुमानित 15 से 20 लाख लोगों की हत्या सांप्रदायिक नरसंहार में हुई हजारों माता बहनों का बलात्कार हुआ उनका अपहरण किया गया जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया और उन्हें सीमा पर बेच दिया गया। अधिकांश कभी अपने परिवारों से भी नहीं मिल पाए।

दशकों तक यह दर्दनाक कहानी न बोली गई न लिखी गई और न ही सरकारी स्मृति का हिस्सा बनी इस दिन का पालन करना न्याय की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2021 को घोषणा की 14 अगस्त विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाएगा ताकि राष्ट्र उन पीड़ितों को श्रद्धांजलि दे जिन्हें दशकों तक भुला दिया गया था।

विशिष्ट अतिथि देवेंद्र चौधरी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, जिला प्रभारी बरेली ने कहा जो राष्ट्र अपने घावों के इतिहास को स्वीकार नहीं करता, वह कभी पूरी तरह स्वस्थ और सौहार्दपूर्ण नहीं हो सकता, विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पीड़ितों और जीवित बचे लोगों की स्मृति को संस्थागत करके ऐतिहासिक अन्याय को सुधारता है। यह कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है बल्कि उन भूले बिसरे लोगों के साथ खड़े होने की नैतिक आवश्यकता है जिन्हें इतिहास ने भुला दिया।

अनूप वाल्मीकि क्षेत्रीय मंत्री ने बताया अन्य बड़ी त्रासदियां जैसे जलियांवाला बाग या आपातकाल के विपरीत विभाजन के पीड़ितों को अभी आधिकारिक रूप से याद नहीं किया गया बुनियादी पुनर्वास के अलावा कोई ठोस नीति नहीं बनाई गई भाजपा की तो पहले सरकार है जिसने इस विस्मरण को पहचाना।


जिला अध्यक्ष आकाश कुमार पाल ने कहा विभाजन कोई शांतिपूर्ण प्रशासनिक विभाजन नहीं था, यह रक्त रंजित सभ्यतागत आघात था। पाकिस्तान से भारत आने वाली पूरी की पूरी ट्रेन लाशों से भरी आई थी। पुरुषों के सिर काट दिए जाते थे, महिलाओं को क्षत विक्षत किया जाता था, बच्चों को बेरहमी से मार दिया जाता था। लाहौर रावलपिंडी और मुल्तान जैसे शहर हिंदू सिखों से पूरी तरह खाली कर दिए गए।

महानगर अध्यक्ष गिरिस भंडुला ने कहा विभाजन हमें याद दिलाता है कि अलगाववाद सांप्रदायिकता और तुष्टिकरण की राजनीति को पनपने देना कितना घातक है, यह उन राजनीतिक विचारधाराओं के खिलाफ चेतावनी है जो धार्मिक पहचान को राष्ट्रीय एकता से ऊपर रखते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार विभाजन विभीषिका को संस्थागत कर रही है। 14 अगस्त को आधिकारिक स्मरण विभाजन संग्रहालय, शरणार्थी परिवारों के लिए योजनाएं और जीवित बचे लोगों की गवाही का दस्तावेजीकरण एवं पीड़ित अल्पसंख्यकों के लिए नागरिकता संशोधन अधिनियम के माध्यम से कानूनी और नैतिक सहायता की जाएगी।

कार्यक्रम कार्यक्रम की अध्यक्षता खैराती लाल मल्होत्रा ने की। कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ महानगर सयोजिका अल्पना रितेश गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ शेफाली चौहान, मेयर विनोद अग्रवाल, जिला सहकारी चैयरमेन चो.विजय भान सिंह, जिला मीडिया प्रभारी संजय ढाका महानगर मीडिया प्रभारी राजीव गुप्ता क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी निमित्त जायसवाल, हरीश भशीन, सतीश मदा आदि शामिल रहे।

1 / 7
Your Score0/ 7
Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!