TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: 10 वर्षों तक हाथ-पैर बांधकर अमानवीय पिटाई, पति की दरिंदगी से टूटी महिला, तब मोदी को लिखा पत्र, केस दर्ज
Sonbhadra News: एक महिला ने अपने पति द्वारा 10 वर्षों तक की गई अमानवीय यातनाओं का शिकार होने के बाद अंततः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई।
10 वर्षों तक हाथ-पैर बांधकर अमानवीय पिटाई, पति की दरिंदगी से टूटी महिला, तब मोदी को लिखा पत्र, केस दर्ज (Photo- Newstrack)
Sonbhadra News: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के कोन थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने अपने पति द्वारा 10 वर्षों तक की गई अमानवीय यातनाओं का शिकार होने के बाद अंततः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई। पीएमओ से मिले निर्देशों और पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शादी के बाद शुरू हुआ यातना चक्र
कोन थाना क्षेत्र के करईल गांव निवासी पीड़िता विद्यावती ने अपने शिकायती पत्र में लिखा है कि उसकी शादी जून 2015 में रामसकल नामक युवक से हुई थी। शादी के कुछ ही समय बाद से उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। आरोप है कि पति ने दूसरी लड़की से अवैध संबंध बना लिए और इसका विरोध करने पर वह हाथ-पैर बांधकर, मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसे बेरहमी से पीटता था। कभी घर की छत में कुंडी से लटका दिया जाता, तो कभी लाठी, डंडे और कुदाल से हमला कर दिया जाता।
दहेज की मांग और गर्भवती होने पर भी अत्याचार
पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपी पति ने दो लाख रुपये नकद और बाइक की मांग की थी। न देने पर उसके साथ लगातार मारपीट की जाती रही। अप्रैल 2020 में भी उसे बुरी तरह से पीटा गया, और मायके जाने पर वहां भी कुल्हाड़ी से मारने की कोशिश की गई। इस यातना से त्रस्त होकर वह 5 वर्षों तक मायके में रही। इस बीच आरोपी ने उसे माफी मांगकर वापसी के लिए झांसा दिया और प्रयागराज ले जाकर पुनः उत्पीड़न किया।
छह साल की बेटी के साथ भागकर बचाई जान
मार्च 2025 में प्रयागराज में फिर से पिटाई की कोशिश के दौरान विद्यावती ने किसी तरह 6 वर्षीय बेटी के साथ वहां से भागकर अपनी जान बचाई और मायके लौट आई। यहां आने पर पता चला कि वह गर्भवती हो चुकी है। गांव स्तर पर कई बार पंचायतें भी हुईं, लेकिन आरोपी के रवैये में कोई बदलाव नहीं आया। बाद में जानकारी मिली कि आरोपी पहली पत्नी के रहते दूसरी महिला को पत्नी बनाकर प्रयागराज में रह रहा है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पीड़िता की शिकायत पर कोन पुलिस ने आरोपी रामसकल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 85, 351(2), 352 और 115(2) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और महिला की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!