Muzaffarnagar News: कॉल करके घर से बुलाया और फिर युवक पर झोंक दी फायरिंग, पूरी घटना सीसीटीवी में कैद

Muzaffarnagar News: नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के पचैनडा रोड स्थित बच्चन सिंह कॉलोनी निवासी एक 20 वर्षीय बीबीए के छात्र यश शर्मा को उस समय बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

Amit Kaliyan
Published on: 15 May 2025 5:53 PM IST
X

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में बेख़ौफ़ बाइक सवार तीन बदमाशों ने बुधवार रात बीबीए के एक छात्र को गोली मार दी थी जिसमें छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसके चलते गोली की आवाज सुनकर घर से बाहर आए छात्र के परिजनों ने उपचार के लिए छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया ।

घर से बाहर बुलाकर मारी गोली

घटना के बाद हमलावर तो जहां मौके से फरार हो गए तो वहीं इन हमलावरों की ये करतूत एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। दरअसल, नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के पचैनडा रोड स्थित बच्चन सिंह कॉलोनी निवासी एक 20 वर्षीय बीबीए के छात्र यश शर्मा को उस समय बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया जब छात्र को फोन कर घर से बाहर बुलाया गया था।


घटना के बाद गोली की आवाज सुनकर घर से बाहर आए छात्र के परिजनों ने जहां गंभीर रूप से घायल छात्र को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया तो वहीं छात्र की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टर द्वारा उसे मेरठ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया।

बेख़ौफ़ बदमाश जहां घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए थे तो वहीं इन बदमाशों की ये करतूत एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि हमलावर पीडीत छात्र यश शर्मा के परिचित हैं बरहाल पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। आलाधिकारियों की माने तो एसओजी समेत तीन टीमों को बनाकर इस घटना में लगाया गया है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

पीड़ित छात्रा की मां ने बताया

इस मामले में जहां पीड़ित छात्रा की माता अनीता शर्मा का कहना है कि हम बच्चन सिंह कॉलोनी के रहने वाले हैं, मेरे बेटे का नाम यश शर्मा है उसे बुलाया गया कि किसी का एक्सीडेंट हो गया है, उसको देखने जा रहे हैं मैंने मना भी किया, अभी मत जाओ वह चला गया और जाते ही उसको गोली मार दी। यह शर्मा को जिसने गोली मारी उसका मुझे नहीं पता फोन करके बुलाया था। अभी गोली लगने के कारण उसकी नाजुक हालत है मेरठ रेफर कर दिया गया था।

पीड़ित छात्रा की माता अनीता शर्मा ने कहा कि इसकी शिकायत पुलिस में की है पुलिस ने कहा है, कार्रवाई करेंगे। पुलिस ने बताया कि कुछ गिरफ्तार किए गए हैं कुछ और भी गिरफ्तार किए जाएंगे, यह तो पुलिस ही दिखेगी, कार्रवाई चल रही है। मेरा बेटा बीबीए देहरादून में पढ़ता है ।

पुलिस ने बताया

वहीं इस घटना की अधिक जानकारी देते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि :कल देर रात थाना नहीं मंडी क्षेत्र के बचन सिंह कॉलोनी में एक युवक को उसी के जानने वाले युवकों द्वारा गोली मारने की सूचना थाना को प्राप्त हुई थी जिसमें तत्काल थाने के पुलिस और सीओ नई मंडी के द्वारा मौका मुआयना किया गया था जो घायल मजरूब है इसको प्रारंभिक उपचार के बाद में मेरठ रेफर कर दिया गया था जहां पर उसका हैल्थ का स्टेटस पता किया गया है तो वह आउट ऑफ डेंजर है इसमें वादिया की तरफ से तहरीर प्राप्त करके जो पीड़ित की मां है उसकी तरफ से तहरीर प्राप्त करके सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए थाना नई मंडी और एसओजी की तीन टीमों का गठन किया गया है शीघ्र ही अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करते हुए विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी जिसके संबंध में आपको अलग से अवगत करा दिया जाएगा पुलिस द्वारा इसमें मौके के सीसीटीवी फुटेज और जो वहां के आसपास के जो लोग हैं उनसे बातचीत की जा रही है उनके बयान दर्ज किया जा रहे हैं इसमें जो भी तथ्य निकल कर आएंगे वह विवेचना का हिस्सा हैं और उसी के अनुरूप अग्रिम विधिक करवाई अमल में लाई जाएगी।"

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story