Muzaffarnagar News: पाकिस्तान के समर्थन मे पोस्ट करने पर पुलिस का एक्शन, आरोपी गिरफ्तार

Muzaffarnagar News: थाना चरथावल पुलिस को एक तहरीर प्राप्त हुई जिसमें एक व्यक्ति के द्वारा फेसबुक पर भारतीय सेना से संबंधित आपत्तिजनक पोस्ट से संबंधित थी उसी के क्रम में जांच करने पर तथ्य सही पाए गए।

Amit Kaliyan
Published on: 14 May 2025 11:51 AM IST
Muzaffarnagar News: पाकिस्तान के समर्थन मे पोस्ट करने पर पुलिस का एक्शन, आरोपी गिरफ्तार
X

Muzaffarnagar News

Muzaffarnagar News: पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद हिंदुस्तान और पाकिस्तान दोनों देश युद्ध के मुहाने पर आकर खड़े हो गए थे। दोनों देशों के बीच जमकर गोलाबारी चल रही थी लेकिन अब सीजफायर का निर्णय लिया गया है तो कही मामला शांत हुआ है। लेकिन इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक मुस्लिम युवक ने पाकिस्तान के समर्थन मे हिंदुस्तान की वायु सेना के क्रैश विमान की एक फोटो की पोस्ट अपने फेसबुक प्रोफाइल पर शेयर कर हंगामा मचा दिया ।

जिसके बाद इस मामले में विहिप बजरंग दल कार्यकर्ताओं के द्वारा पुलिस को शिकायत की गई जिस पर पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।दरअसल चरथावल थाने में विहिप बजरंग दल के महामंत्री सोहनवीर सिंह के द्वारा एक शिकायती पत्र दिया गया था। जिसमें कहा गया था कि उन्होंने फेसबुक पर भारत विरोधी एक पोस्ट देखी है।

जिस पर पुलिस ने जब इस मामले की जांच पड़ताल की तो पता चला पावटी खुर्द गांव निवासी कुर्बान त्यागी की आईडी से 10 मई को पाकिस्तान के समर्थन में वायु सेना के क्रैश विमान की एक पोस्ट अपनी फेसबुक आईडी पर शेयर की है।जिस पर पुलिस ने आरोपी युवक कुर्बान त्यागी के विरुद्ध धारा 152,बीएनएस 192,197 और 353(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है।

जिसकी जानकारी देते हुए सीओ सदर देवव्रत बाजपेई ने बताया कि थाना चरथावल पुलिस को एक तहरीर प्राप्त हुई जिसमें एक व्यक्ति के द्वारा फेसबुक पर भारतीय सेना से संबंधित आपत्तिजनक पोस्ट से संबंधित थी उसी के क्रम में जांच करने पर तथ्य सही पाए गए और उसके उपरांत पुलिस द्वारा गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया और कुर्बान त्यागी पावटी खुर्द गांव का रहने वाला है उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है और इसमें अग्रिम विधित कार्रवाई की जा रही है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story